रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा
आज केदारनाथ यात्रा मार्ग (Kedarnath Yatra) से एक ऐसी दिल झकझोरने वाली दु:खद खबर आ रही है, जिससे सुनकर आप नि:शब्द हो जाएंगे। यहां केदारनाथ धाम के दर्शनों को जा रहे आगरा निवासी एक परिवार के पांच साल का अबोध बालक मजदूर की कंडी टूटने से गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश आगरा से पांच वर्ष का बालक अपने मां-पिताजी व भाई के साथ केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए जा रहा था। बताया गया कि यह परिवार भीमबली तक घोड़ों की मदद से पहुंचा। जहां से आगे वे लोग पैदल जा रहे थे। जब वे कुछ दूर पहुंचे तो वहां से पांच वर्षीय शिवा को कंडी से भेजा रहा था।
बताया गया कि जब वह लिनचौली के पास पहुंचा तो कंडी अचानक से टूट गई और बच्चा गहरी खाई में गिर गया। यह देख प्रत्यक्षदर्शियों के हाथ-पांव फूल गए। किसी तरह उसे खाई से निकाला गया, किंतु तब तक उसकी मौत हो गई। इसी दौरान कंडी ले जा रहा नेपाल निवासी मजदूर मौका पाकर फरार हो गया। जिसके विरुद्ध कोतवाली सेनप्रयाग में मुकदमा दर्जा कराया गया है।
अचानक अपने पुत्र के हादसे का शिकार हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढें: अलर्ट : देहरादून रायपुर क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी। प्रशासन, एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें चौकस