देहरादून/मुख्यधारा
मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों के लिए यूं तो कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है, किंतु आज अपराहन मौसम विभाग ने अगले 1 से 2 घंटे में नैनीताल तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा की संभावना (weather alert uttarakhand) जताई है।
इसके लिए नदी तटों के आसपास अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन प्रशासन भी चौकस हो गया है और संवेदनशील स्थानों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे मोबाइल फोन खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं।