बंपर जीत : सीएम धामी (cm dhami) के चंपावत विधानसभा उपचुनाव जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई - Mukhyadhara

बंपर जीत : सीएम धामी (cm dhami) के चंपावत विधानसभा उपचुनाव जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई

admin
IMG 20220603 WA0022

चंपावत/मुख्यधारा

आखिरकार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm dhami) ने चंपावत का विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को पछाड़ते हुए बड़ी जीत हासिल की है। सीएम धामी की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत हासिल करने पर बधाई दी है।

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया और लिखा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री(cm dhami) को चंपावत से जीत के लिए बधाई। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि धामी उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी ज्यादा मेहनत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम धामी(cm dhami) को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वो उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।

FB IMG 1654242140274

चंपावत विधानसभा चुनाव की आज सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई। सीएम पुष्कर ने वोटों की गिनती के पहले ही राउंड में बढ़त बना ली थी 13 चरणों में हुई मतगणना के बाद धामी ने कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को भारी मतों से हरा दिया।

बीजेपी उम्मीदवार सीएम पुष्कर सिंह धामी(cm dhami) ने 55 हजार 025 वोटों से जीत दर्ज की। उपचुनाव के लिए 13वें राउंड तक हुई काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को-3233, बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर धामी को 58228, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट को 409, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी को 399 और नोटा के हिस्से में 377 मत आए।

IMG 20220603 WA0015

यह भी पढें: ब्रेकिंग: इन आईएएस-पीसीएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल (transfer)

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: उत्तराखंड आयुर्वेदिक विवि के विरुद्ध भ्रामक खबरें चलाने वालों पर होगी कार्यवाही: कुलपति Prof. Sunil Joshi

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: उत्तराखंड में भी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ (samrat prithviraj) ‘टैक्स फ्री’। cm dhami ने ट्वीट कर दी जानकारी। यूपी-एमपी में भी हो चुकी है घोषणा

Next Post

विश्व साइकिल दिवस (world cycle day) : तंदुरुस्त जीवन और अच्छे पर्यावरण के लिए आओ शान की सवारी से शुरू करें सफर

शंभू नाथ गौतम अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग, वॉकिंग और एक्सरसाइज के साथ डॉक्टर्स और एक्सपर्ट साइकिल (world cycle day) चलाने की भी सलाह देते हैं, लेकिन भागमभाग भरे जीवन में बहुत से लोग साइकिल नहीं चला पा रहे हैं। […]
IMG 20220603 WA0021

यह भी पढ़े