बड़ी खबर: कांग्रेस हाईकमान से मिलने के बाद हरीश रावत बोले: 2022 के विधानसभा चुनाव लीड करूंगा - Mukhyadhara

बड़ी खबर: कांग्रेस हाईकमान से मिलने के बाद हरीश रावत बोले: 2022 के विधानसभा चुनाव लीड करूंगा

admin
harish rawat

देहरादून/मुख्यधारा

ट्वीट बम छोडऩे के बाद दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने के बाद चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बेहद खुश नजर आए और उन्होंने मीडिया से कहा कि वह आगामी विधानसभा चुनाव 2022 लीड करेंगे। उनकी खुशमिजाज भाव-भंगिमा के बाद फिलहाल प्रदेश कांग्रेस को राहत मिलती नजर आ रही है।

बताते चलें कि दो दिवस पूर्व पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने तीन ट्वीट किए थे। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस समेत पार्टी हाईकमान में भी सियासी पारा चढ गया था। यही नहीं हरदा के उक्रांद जैसे दल में भी शामिल होने की चर्चाएं सियासी गलियारों में तैरने लगी थी। संयोगवश उक्रांद अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी व पुष्पेश त्रिपाठी की हरीश रावत से हुई मुलाकात के बाद इस हवा को और बल मिला, किंतु आज जब हरदा समेत प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, प्रदीप टम्टा व किशोर उपाध्याय ने दिल्ली हाईकमान के सम्मुख अपने बातें विस्तार से रखीं तो इसके बाद हरीश रावत इसके बाद और मजबूत होकर उत्तराखंड लौटे।

बताया गया कि राहुल गांधी से हरीश रावत ने एकांत में सभी पहलुओं पर विस्तृत बातचीत की और उन्होंने राहुल को प्रत्येक बिंदुओं पर फीडबैक दिया। इसके अलावा राहुल गांधी ने अन्य नेताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत ही 2022 के विधानसभा का नेतृत्व करेंगे। यह भी बताया गया कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को भी हाईकमान से डांट पड़ी कि आप उत्तराखंड के मुद्दों को क्यों नहीं सुलझा पा रहे हैं और पार्टी अध्यक्ष गोदियाल अन्य बदलाव क्यों नहीं कर पा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस हड़कान के बाद सभी नेता लाइन पर आ गए हैं।

हरीश रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान इतना ही कहा कि वह आगामाी 2022 के चुनाव को लीड करेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सीएम का चेहरा चुनाव के बाद ही तय होगा। उनके चिर-परिचित प्रफुल्लित मुद्रा बयां कर रही थी कि हाईकमान द्वारा उनकी सभी बातों को गौर से सुना गया।

बहरहाल, अब देखना यह है कि चुनावी रणभेरी में कूदने से पूर्व हाईकमान द्वारा पिलाई गई मुगली घुट्टी के बाद प्रदेश कांग्रेस के क्षत्रप किस तरह से पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करते हैं!

 

यह भी पढ़े:सियासत: कांग्रेस भवन में दो गुटों के बीच हुई हाथापाई। एक गुट पर दूसरे गुट के नेताओं को गाली-गलौच करने का आरोप

 

यह भी पढ़े:Breaking: इन IAS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन, देखें सूची

 

यह भी पढ़े:बिग ब्रेकिंग: …तो उत्तराखंड में फिर लग सकता है नाइट कर्फ्यू व प्रतिबंध! पढ़े आदेश

 

यह भी पढ़े: Breaking: कोरोना मरीजों की आज इतनी बढ़ी संख्या। हो जाइए सावधान!

 

यह भी पढ़े: बड़ी खबर : देहरादून के वकील को इस शोरूम ने कैश में भी नहीं दी बाइक! क्या है मामला, पढें ये खबर

 

यह भी पढ़ें : सियासत : ट्वीट बम के बाद हरीश रावत का नया बयान: कदम कदम बढाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा…

Next Post

सड़क मरम्मत की मांग को लेकर व्यापार सभा घाट रोड ने महापौर अनिता ममगाई को सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश/मुख्यधारा व्यापार सभा घाट रोड ने नगर निगम महापौर को त्रिवेणी घाट सड़क मरम्मत को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। शुक्रवार की दोपहर घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने नगर […]
1640352032350

यह भी पढ़े