देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 50 हो गई है, जिनमें से 26 ठीक हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वह आजाद कॉलोनी की रहने वाली है यहां कॉलोनी संवेदनशील श्रेणी में आने के कारण लाॅकडाउन है। इसमें कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं दिखाई दिया। लेकिन टेस्ट के बाद पॉजिटिव आया है।
इसके अलावा ऋषिकेश एम्स के एक नर्सिंग स्टाफ के युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। वह यूरोलॉजिस्ट विभाग में कार्यरत है उसमें 3 दिन पहले बुखार की शिकायत आई थी, जिस पर उसका मेडिकल चेकअप किया गया और सैंपल टेस्ट के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह ऋषिकेश के बापू ग्राम क्षेत्र का रहने वाला है। उसे क्वारंटीन कर दिया गया है।
आज मिले दोनों मरीजों में एक खास बात यह भी है कि किसी भी मेडिकल स्टाफ में कोरोना का यह पहला मामला है। से पहले किसी मेडिकल स्टाफ में संक्रमण नहीं पाया गया। वहीं प्रदेश के लिए यह भी पहला मामला है, जिसमें टेस्ट से पहले कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए और टेस्ट के बाद ही पता चल पाया कि उक्त व्यक्ति में कोरोना संक्रमित है। उक्त दोनों मरीजों में स्वास्थ्य महानिदेशक अमृता उप्रेती ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है।
गत दिवस की राहत के बाद उत्तराखंड के लिए यह बुरी खबर कही जा सकती है। हालांकि अब तक प्रदेश में 26 लोग ठीक हो चुके हैं।