देहरादून/मुख्यधारा
काफी किरकिरी होने के बाद आखिरकार आज बहुचर्चित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून (UKSSSC) में सचिव पद पर तैनात संतोष बडोनी को हटा दिया गया है। इस संबंध में सचिव शैलेष बगौली ने आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून (UKSSSC) में कार्यरत सचिव संतोष बडोनी, को तत्काल प्रभाव अवमुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर उत्तराखंड शासन में संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत को आयोग में सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह आदेश तत्काल लागू कर दिए गए हैं।
बताते चलें कि इन दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती में हुई गड़बडिय़ों का दंश झेल रहा है। यही कारण रहा है कि आयोग के अध्यक्ष पद पर तैनात नैतिकता का हवाला देते हुए पूर्व आईएएस एस. राजू ने भी बीते दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस गड़बड़झाले में कई योग्य उम्मीदारों को करारा झटका लगा है और इस मामले में एसटीएफ की जांच चल रही है।
कई महीनों से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) (UKSSSC) की पिछले साल दिसंबर में आयोजित परीक्षा में पेपर लीक के मामले में एसटीएफ जांच में लगी हुई है। इस मामले में अब तक कई आरोपी गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।
बता दें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पिछले साल 4 और 5 दिसंबर को स्नातक स्तर की परीक्षा आयोजित करवाई थी। जिसमें 916 पदों पदों के लिए तकरीबन 1 लाख 90 हजार लोगों ने परीक्षा दी थी। कुछ दिनों बाद ही इस परीक्षा एसटीएफ ने पेपर लीक का खुलासा किया था। पेपर लीक होने पर राज्य में विपक्षी कांग्रेस के नेताओं ने धामी सरकार का घेराव भी किया था।
वहीं उत्तराखंड राज्य बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की ओर से आयोजित विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा में हुई अनियमितता के संबंध में मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की थी।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी अशोक कुमार को पूरे मामले की जांच-पड़ताल के आदेश दिए थे। डीजीपी अशोक कुमार को परीक्षा में हुई गड़बड़ी की जांच के आदेश जारी किए थे। इस मामले में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच उत्तराखंड एसटीएफ कर रही है। इस मामले में अब तक कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।