मुख्यधारा
यूट्यूबर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) की मुश्किलें और बढ़ती जा रही हैं। पिछले दिनों उनके विमान में सिगरेट पीने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जांच के आदेश दिए थे। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज किया।
ऐसे ही एक वीडियो में बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) देहरादून की सड़क पर शराब पीते हुए दिखाई दिए थे। उसके बाद उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
अब उत्तराखंड सरकार ने बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) पर सख्त एक्शन लिया है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क के बीचों-बीच शराब पीने, पुलिस को धमकाने और ट्रैफिक रोकने के आरोप में यूट्यूबर बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) को जल्द ही उत्तराखंड पुलिस गिरफ्तार कर सकती है।
बॉबी पर भारतीय दंड संहिता और 67 आईटी एक्ट की धारा 342, 336, 290 और 510 के तहत मामला दर्ज किया गया था। राजधानी देहरादून की कैंट थाना पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल किया है।
बताया जा रहा है कि बॉबी कटारिया (Bobby Kataria) पिछले दिनों दुबई में दिखाई पड़ा था।
बता दें कि कटारिया (Bobby Kataria) हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। साल 2017 में वह पुलिस को धमकाने के आरोप में चर्चा में आया था। इस मामले में पुलिस उसे जेल भी भेज चुकी है। बॉबी कटारिया सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए तमाम प्रकार के हथकंडे अपनाता है, लेकिन इस बार उसका यह दांव उल्टा पड़ गया है, एक बार फिर सलाखें बॉबी का इंतजार कर रही हैं।