देहरादून/मुख्यधारा
नीट (NEET) परीक्षा का रिजल्ट आते ही आयोटा करियर एकेडमी मैं खुशी की लहर दौड़ पड़ी आपको बता दें कि जहां राजधानी में देश के विख्यात नामी-मशहूर कोचिंग सेंटर सिर्फ शिक्षा के व्यापार तक सीमित है, वहीं आयोटा करियर एकेडमी ने दिखा दिया कि नाम एवं ब्रांड के पीछे ना जाकर क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान देकर ही बच्चों के भविष्य को उन्नत बनाया जा सकता है।
NEET 2022 प्रवेश परीक्षा में आयोटा करियर एकेडमी के बच्चों के आशातीत अंक आने के कारण एकेडमी के निदेशक संजीव मोहन झा ने बताया कि 2022 आयोटा करियर एकेडमी के लिए गौरव के क्षण लेकर जाया है।
संजीव मोहन झा ने बताया कि बेहतर अध्ययन के तरीके तथा बच्चों के अथक परिश्रम ने आज उनको एक कुशल निदेशक की पुनः अनुभूति करायी है।
आपको बता दें कि संस्थान में उज्वल शुक्ला (635 / 720 ) केशव भंडारी (620 / 720) के उच्चतम अंक के साथ कई और छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में बाजी मारी।
संजीव मोहन झा ने बताया कि अगर सच्ची लगन के साथ बच्चे कुशल नेतृत्व का सहारा लें तो प्रत्येक बच्चे को सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
संजीव मोहन झा ने बताया कि अगले सत्र 2022-23 के नये बैच हेतु नामांकन प्रक्रिया चल रही है, जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए लगभग निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था भी है।
संजीव मोहन झा ने विद्यार्थियों को मात्र 3o बच्चों के छोटे बैच में अनुभवी शिक्षा प्रदान करके उत्कृष्ट रिजल्ट के माध्यम से यह साबित कर दिखाया है कि सफलता बड़े नामों से नहीं अपितु सच्ची नियत से प्राप्त होती है।
संजीव मोहन झा ने बताया कि NEET 2022 प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट के जैसा ही आयोटा करियर एकेडमी के छात्रों ने JEE-MAIN 2022 की प्रवेश परीक्षा में भी उत्कृष्ट परिणाम दिया है।
JEE-MAIN 2022 की प्रवेश परीक्षा में शानदार परिणाम पाने वाले आयोटा करियर एकेडमी के छात्र वंश (99.1%tile), आयुष बंसल (98.55%tile), आर्यन (98%tile), अक्षत (97.3%tile), रीया (96.47%tile), तनिष ठाकुर (95%tile), दिव्यांश (93.7%tile), अकांक्षा (वनस्थली C.S. AIR-450) ने उत्तकृष्ट रिजल्ट देकर आयोटा करियर एकडमी का नाम रोशन किया।