Header banner

उत्तराखंड से बड़ी खबर : UKSSSC में चल रही 7 हजार पदों की भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित

admin
sec
  • उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा लगभग 7000 पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तान्तरित
  • कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पारित
  • भर्ती परीक्षाओं की शुचिता और गरिमा बनाए रखने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कदम उठाएगी: सीएम पुष्कर सिंह धामी

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज देहरादून में आयोजित हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया है। अब उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के माध्यम से लगभग 7 हजार पदों पर चल रही भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तांतरित करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता एवं शुचिता बनाए रखना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। इस संबंध में आज कैबिनेट से प्रस्ताव पारित हो गया है।

उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा लगभग 7000 पदों पर गतिमान भर्ती प्रक्रिया राज्य लोक सेवा आयोग को हस्तान्तरित करने के सम्बंध में आज कैबिनेट से प्रस्ताव पारित हो गया है। मुख्यमंत्री श्री धामी के निर्देश हैं कि भर्ती परीक्षाओं की शुचिता और गरिमा बनाए रखने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कदम उठाएगी।

 

इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए सरकार ने इन भर्तियों को राज्य लोक सेवा आयोग से कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही भर्ती परीक्षाओं का एक कैलेंडर जारी कर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।

IMG 20220901 WA0003 1

सीएम ने भविष्य की परीक्षाओं का भी एडवांस कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिये

मुख्यमंत्री श्री धामी के निर्देश है कि वर्तमान विज्ञापित पदों के साथ-साथ राज्य सरकार के सभी विभाग एक निश्चित समय सीमा के भीतर अपने यहां सीधी भर्तियों के रिक्त पदों की सूची बनाते हुए आयोग को उपलब्ध कराएं, जिससे भविष्य की परीक्षाओं का भी एडवांस कैलेंडर जारी किया जा सके।

वे समस्त परीक्षाएं जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा किसी भी चरण की परीक्षा आयोजित कर परिणाम घोषित कर दिया गया है, किन्तु चयन प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, उन परीक्षाओं की अवशेष कार्यवाही उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जायेगी। वे समस्त परीक्षाएं, जिनमें अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किये जा चुके हैं तथा कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की गयी है, उनमें लोक सेवा आयोग की परिधि में जाने के पश्चात पुनः विज्ञप्ति प्रकाशित किए जाने की दशा में अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा जाएगा। राज्य सरकार सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता और स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है।

शीघ्र से शीघ्र परीक्षाएं कराकर युवाओं को नौकरी देना सरकार की पहली प्राथमिकता: सीएम

युवाओं का मनोबल बनाए रखने के लिए राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से शीघ्र से शीघ्र परीक्षाएं कराकर युवाओं को नौकरी देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। युवा बेरोजगारों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धी माहौल देने के लिए सरकार कृतसंकल्प है।

 

ब्रेकिंग : ये रहे धामी सरकार के कैबिनेट (Cabinet) बैठक के महत्वपूर्ण फैसले

Next Post

ब्रेकिंग: UKSSSC की 5 परीक्षाएं की रद्द, कैबिनेट बैठक में 18 महत्वपूर्ण प्रस्ताव किए पारित। भर्तियों को लेकर सीएम धामी ने बोली ये बड़ी बात

देहरादून/मुख्यधारा राजधानी देहरादून में शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। कैबिनेट की बैठक को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसलों का इंतजार किया जा रहा था। जिसमें भू-कानून लागू करने और उत्तराखंड अधीनस्थ […]
Screenshot 20220909 205145 Samsung Internet

यह भी पढ़े