ब्रेकिंग: Uttarkashi व मनेरी क्षेत्र से चरस तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मची खलबली - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: Uttarkashi व मनेरी क्षेत्र से चरस तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मची खलबली

admin
uttarkashi 1

ब्रेकिंग: उत्तरकाशी (Uttarkashi) व मनेरी क्षेत्र से चरस तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मची खलबली

उत्तरकाशी/मुख्यधारा

एसपी निर्देशन में नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही हुई है। कोतवाली उत्तरकाशी एवं मनेरी क्षेत्र से चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।दिनेश कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी व अजय सिंह प्रभारी निरीक्षक मनेरी के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी, कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा गत रात्रि को मनेरी एवं आज कोतवाली उत्तरकाशी के थानाक्षेत्र में संदिग्धों की कड़ी निगरानी कर चैकिंग के दौरान कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र के कचडु देवता मन्दिर के पास से एक चालक राजकुमार सहित कुल 2 व्यक्ति राजकुमार एवं सुनील कुमार को वाहन संख्या DL9CAQ-8212 मारुति ओमिनी से क्रमशः700 ग्राम एवं 435 ग्राम कुल 1.135 किग्रा. अवैध चरस का परिवहन करते हुये एवं मनेरी क्षेत्र के गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के नलुणा पुल के पास से कबूल चन्द नामक व्यक्ति को 930 ग्राम अवैध चरस कुल मात्रा 2.065 किग्रा.अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े : Republic day पर उत्तराखंड की मानसखंड झांकी दिखाई जाएगी, दिल्ली में सीएम धामी ने लिया तैयारियों का जायजा

गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी एवं कोतवाली मनेरी पर NDPS Act की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।अभियुक्तगणों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी म0न0 1253/01 पाना पपोसिया नरेला दिल्ली(वाहन चालक),राजमकुमार पुत्र प्रेमदर्शन निवासी म0नं0 1590 पाना मोहम्मदपुर नरेला दिल्ली,सुनील कुमार पुत्र जयकिशन निवासी म0न0 443 पाना उद्धान मुरपुर नरेला दिल्ली व कबूल चन्द पुत्र स्व. कर्णचन्द निवासी ग्राम क्यारी पो0 जिब्या, थाना धरासू उत्तरकाशी शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दिनेश कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी,अशोक कुमार प्रभारी एसओजी उत्तरकाशी,उप निरीक्षक प्रकाश राणा चौकी प्रभारी बाजार उत्तरकाशी,व0उ0नि0 उमेश नेगी कोतवाली मनेरी,कानि0 दिनेश तोमर,सुनील नौटियाल,-हे0कानि0 चन्द्रमोहन, कानि0 रंजीत कुमार, अरविंद असवाल, धनपाल समेत एसओजी की टीम शामिल थी।

Next Post

Uttarakhand: टीकाकरण की गति में और तेजी लाएं सभी जिला चिकित्सा अधिकारी : डॉ० R. Rajesh Kumar

Uttarakhand: टीकाकरण की गति में और तेजी लाएं सभी जिला चिकित्सा अधिकारी : डॉ० आर० राजेश कुमार (R. Rajesh Kumar) देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ० आर० राजेश कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड- […]
tikakaran

यह भी पढ़े