देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए अगले 4 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, भारी बारिश की अत्यधिक संभावना के चलते आगामी 17 सितंबर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग देहरादून के अनुसार 14 सितंबर को उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कहीं कहीं मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी व्यक्त की गई है।
15 सितंबर को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। साथ ही मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना भी जताई गई है।
16 सितंबर को प्रदेश के पर्वतीय भागों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है एवं बादलों की गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।
17 सितंबर को प्रदेश में कुमाऊं क्षेत्र एवं इसे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने के साथ ही राज्य के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश के जनपदों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन एवं आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों तथा बस्तियों को सावधान रहने के साथ ही सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए अलर्ट किया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि आवागमन के दौरान सावधानी बरती जाए।
इसके अलावा किसानों को भी सलाह दी गई है कि वह अपनी पकी हुई फसल एवं सब्जियों को काटकर सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था कर सकते हैं। किसानों को यह भी सलाह दी गई है कि वह अतिरिक्त पानी की निकासी की व्यवस्था करें।
इसके अलावा बादलों की गर्जन के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहने के लिए सतर्क किया गया है। किसानों को सलाह दी गई है कि गर्जन के दौरान अपने जानवरों को बाहर नहीं बांधे।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट मोड पर रहने के लिए सतर्क किया है। उन्होंने शासन प्रशासन व आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट किया है।