द्वारीखाल/मुख्यधारा
ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा(Mahendra Rana), भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी के सहयोग से विकासखण्ड के रा0इ0कॉ0 द्वारीखाल में 22 विद्यालयों के 477 विद्यार्थियों को 2552 अध्ययन सामग्री वितरण का कार्य किया। सभी 22 विद्यालयों में सभी छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरण की गई।
इस अवसर पर प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने कहा कि वह शुरू से ही शिक्षा के प्राति जागरूक रहे हैं। उनके द्वारा गत वर्ष 1500 बच्चों को गोद लिया गया था। आज भी श्रद्धेय माता मंगला जी एवं भोले महाराज के सहयोग से विकासखण्ड में छात्र छात्राओं को 18000 अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया।
सिंराई जमेली केन्द्र के जू0हा0 स्कूल बसिज्ञाना में 175 छात्र छात्राओं को 897 अध्ययन सामग्री वितरित की गई।
प्रधानाचार्य रा0इ0का0 द्वारीखाल रमाकान्त डबराल ने श्री राणा का आभार व्यक्त किया कि प्रमुख द्वारा इस विकासखण्ड के शिक्षकों को पूर्व में भी सम्मानित किया गया एवं छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरण की जा रही है, ये विकासखण्ड के लिए एक मिसाल कायम की है।
उन्होंने कहा कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधियों ने शिक्षा के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया है। संकुल-राजखिल, सिंराई, जमेली के छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री वितरित की गई।
राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसिज्ञाना, प्रधानाध्यापिका मधु जोशी ने प्रमुख का आभार व्यक्त किया कि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने शिक्षा के प्रति कोई ध्यान नहीं दिया, किंतु आपके द्वारा एक अनूठी पहल इस विकासखण्ड में शुरू की गई है, इसके लिए विद्यालय परिवार आपका सदैव आभारी रहेगा।
इस अवसर पर रा0इ0का0 द्वारीखाल प्रधानाचार्य रमाकान्त डबराल, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अभिभावक संघ अध्यक्ष राजमोहन सिंह नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता कीरत रावत, ए0डी0ओ0 पंचायत सज्जन सिंह रावत, समस्त अध्यापक गुरूजन मातृशक्ति, सी0आर0सी समन्वयक समस्त छात्र-छात्राएं, समस्त विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी और राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसिज्ञाना, प्रधानाध्यापिका मधु जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत भलगांव प्रभाकर डोबरियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह, प्रधान मलेथा रविन्द्र डोबरियाल, प्रधान बौंठा श्री चन्द्रमोहन सिंह चौधरी, प्रधान सैंज आनन्दमणी बड़थ्वाल, प्रधान तोली प्रमोद बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता बिष्ट, प्रधान रिगवाड़ गांव मुन्नी देवी, सोहन सिंह, कोमल सिंह रावत मौजूद रहे।
यह भी पढें : Weather Alert : उत्तराखंड में अगले 4 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी