मुख्यधारा
प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी Weather alert के बाद आपदा के लिहाज से संवेदनशील जिले पहले से ही चौकस हो गए हैं। संभावित चेतावनी को मद्देनजर रखते हुए जनपद पिथौरागढ़ एवं चंपावत के जिलाधिकारियों ने अपने जिलों के स्कूलों में 15 सितंबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 14.09.2022 को जारी मौसम पूर्वानुमान Weather alertके अनुसार जनपद पिथौरागढ़ सहित उत्तराखण्ड के कुछ अन्य जनपदों में 15.09.2022 को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है।
अत: मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी Weather alert के क्रम में 15 सितंबर को जनपद पिथौरागढ़ के समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते है। हालांकि समस्त शिक्षकगण एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
इसके अललावा चंपावत जिले में भी जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने के साथ कही- कही अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी चंपावत के समस्त शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है। उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
रुद्रप्रयाग जिले में 15 एवं 16 सितम्बर को अवकाश
मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को देखते हुए रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 15 एवं 16 सितम्बर को जिले के 1 से 12 कक्षा तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने इसे सभी विद्यालयों में लागू करने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बारिश को लेकर अगले कुछ दिनों तक अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 15 से 17 सितंबर को राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के सभी शासकीय, अशासकीय व निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्र अगले दो दिन 15 व 16 सितंबर को बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा समस्त कार्मिक अपने-अपने संस्थानों में उपस्थित रहकर शासकीय कार्यों का निर्वहन करेंगे।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी करते हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित विभागों को भी सतर्क रहने को कहा है। बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग को 24 घंटे सतर्क रहने और मोबाइल फोन चालू रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढें : Weather Alert : उत्तराखंड में अगले 4 दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी