Header banner

वीडियो : आखिरकार उत्तराखण्ड सरकार ने लिया फीस पर निर्णय

admin 4
20200501 203305

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की फीस वसूली पर स्कूलों को सख्त चेतावनी 

देहरादून। आलोचनाओं का बाजार गरम होने के बाद सरकार आखिर होश में आई। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आज प्राइवेट स्कूलों को अल्टिमेटम दिया कि वे सिर्फ ट्यूशन फीस लेंगे। वसूली और फायदे की सोचेंगे तो मान्यता रद्द भी हो सकती है। साथ ही NCERTE की किताबें ही कोर्स में शामिल करने तथा निजी लेखकों की किताबों को जबरन कोर्स में शामिल न करने की भी चेतावनी दी।

शिक्षा मंत्री ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह और शिक्षा सचिव आर मीनक्षी सुंदरम के साथ ही सभी जिलाधिकारियों को हिदायत दी कि वे स्कूलों की तरफ से की जा रही ज़्यादतियों और मनमानियों को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करें। कॉरोना संकट के बावजूद कई प्राइवेट स्कूल अभिभावकों से अवैध ढंग से फीस वसूल रहे हैं। NCERTE के मानकों के विपरीत कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने के बावजूद, बस, कंप्यूटर और AC का खर्च जोड़ के फीस वसूली जा रही है। उनको सिर्फ ट्यूशन फीस लेनी चाहिए। ऐसा नहीं किया जाता है तो स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। वह नहीं चाहते कि स्कूलों को दिक्कत हो, लेकिन जो अभिभावक कोरोना के कारण फीस दे पाने में दिक्कत महसूस कर रहे हैं, उन पर दबाव न बनाया जाए। जो लोग फीस देने में सक्षम हैं और देना चाहते हैं, उनसे ले सकते हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि`मेरे सामने ये शिकायत भी आई है कि कई प्राइवेट स्कूल NCERTE की बजाए निजी लेखकों की किताबें लागू कर रहे हैं, जो एकदम गैर कानूनी है’। NCERTE ने कॉरोना और सत्र देर से होने के कारण अब पाठ्यक्रम को चार हफ्ते कम कर दिया है। इसके बावजूद निजी लेखकों की किताबों को लागू किया जाना एकदम गलत है। ऐसा करने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई होगी’।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये उनसे कोई भी शिकायत सीधे कर सकता है। वह उस पर कार्रवाई करेंगे। इस मामले में लापरवाही साबित होने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और उप खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाया गया

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को लाया जाएगा उत्तराखंड। इस लिंक पर करें रजिस्ट्रेशन

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : गढ़वाल में फंसे लोग अपने राज्यों को जाना चाहते हैं तो यहाँ करें फोन

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : लॉकडाउन में फंसे लोगों की घर वापसी को कितनी मददगार होगी ये फोन नंबरों की सूची!

Next Post

कोरोना योद्धा : श्यामपुर भल्ला फार्म के जागरुक युवा रोजाना एक हजार कामगर मजदूरों को करा रहे भोजन

जगदम्बा कोठारी ऋषिकेश। लाॅकडाउन के कारण जहां प्रवासी उत्तराखंडी देशभर में जगह जगह फंसे हैं, वहीं अन्य राज्यों के हजारों लोग भी उत्तराखंड मे फंसे हैं। इनमे बड़ा वर्ग बिहार और उत्तर प्रदेश के कामगर मजदूरों का हैं। लाॅक डाउन […]
IMG 20200501 WA0071

यह भी पढ़े