(CUET UG Result) लंबे इंतजार के बाद एनटीए ने ‘सीयूईटी अंडर ग्रेजुएट’ का रिजल्ट किया जारी
मुख्यधारा डेस्क
लंबे इंतजार के बाद एनटीए ने सीयूईटी अंडर ग्रेजुएट का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। इसमें लगभग 20,000 उम्मीदवारों ने 30 विषयों में 100 % अंक हासिल किए हैं। सभी उम्मीदवार इसे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
विश्वविद्यालयों में अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए परीक्षा 15 जुलाई से 30 अगस्त तक देश के 259 शहरों और भारत के बाहर 9 शहरों में छह चरणों में आयोजित की गई थी। सीयूईटी यूजी की पहले संस्करण के लिए लगभग 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था जबकि 12 लाख उम्मीदवार ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
सीयूईटी एग्जाम कुल छह चरणों में आयोजित किया गया था। यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 16 जुलाई से शुरू हुए थे, जो 30 अगस्त 2022 तक चले। नीट और जेईई के बाद सीयूईटी देश का तीसरा बड़ा एंट्रेंस एग्जाम बन गया है।
CUET UG परिणाम घोषित होने के बाद, अब विश्वविद्यालय अपनी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे।सीयूईटी यूजी रिजल्ट अनाउंसमेंट की तारीख से 90 दिनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को रिजल्ट डाउनलोड करने होंगे और उसकी एक कॉपी अपने पास रखनी होगी।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड की धामी सरकार ने UKSSSC की इन भर्तियों को किया निरस्त, देखें आदेश