शंभू नाथ गौतम
42 दिन बाद जिंदगी और मौत से जूझने के बाद देश के दिग्गज हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार सुबह 10 बजे निधन हो गया था। उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम राजनेताओं ने गहरा शोक जताते हुए ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी थी।
ऐसे ही बॉलीवुड से अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, कैलाश खेर फिल्म निर्देशक सुभाष घई, रजा मुराद, पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी समेत तमाम बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर ट्वीट करते हुए दुख जताया था।
गुरुवार को राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट में किया गया। लेकिन अंतिम विदाई में तमाम जानी-मानी हस्ती दिखाई नहीं दीं।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सुनील पाल, मधुर भंडारकर, एहसान कुरैशी ही श्मशान घाट पहुंचे । सभी ने उन्हें नम आंखों से अलविदा कहा।
राजू (Raju Srivastava) की अंतिम यात्रा के लिए एंबुलेंस को सफेद फूलों से सजाया गया था। उनके भाई और बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके परिवारवालों, दोस्तों और प्रशंसकों ने नम आंखों से विदाई दी।
आपको बता दें राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वो बेहोश होकर गिर गए। राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। राजू को तब से लेकर उनकी आखिरी सांस तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में 25 दिसंबर 1963 को हुआ था। राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी अपना हाथ अजमाया। उन्हें 2014 में कानपुर से लोकसभा चुनाव के लिए सपा से टिकट मिला था। लेकिन उन्होंने बाद में चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। इसके बाद वे चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए।
पीएम मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान में नामांकित किया था। इसके बाद उन्होंने स्वच्छता को लेकर विभिन्य शहरों में चलाए गए अभियानों में भी हिस्सा लिया। राजू श्रीवास्तव को 2019 में यूपी फिल्म विकास परिषद का अध्यक्ष बनाया गया था।