Header banner

अंकिता हत्याकांड (Ankita Bhandari) : एसआईटी का गठन कर सीएम धामी ने दिए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के सख्त निर्देश। पुलिस ने किया शव बरामद। रिजॉर्ट में अर्धरात्रि में चलाया बुलडोजर

admin
IMG 20220924 WA0003

हत्याकांड में सीएम धामी ने भाजपा नेता के आरोपी बेटे के रिजॉर्ट में आधी रात चलाया बुलडोजर

ऋषिकेश/मुख्यधारा

अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) मर्डर केस में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एक्शन लिया है। सीएम धामी के निर्देश पर प्रशासन ने भाजपा नेता और पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में आधी रात बुलडोजर चलाया गया।

जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर धामी

मुख्यमंत्री पुसीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश घटना को बहुत दुखद बताते हुए कहा कि आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया। इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है।

दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं। आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है। हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिस किसी ने ये जघन्य अपराध किया है, उसे हर हाल में कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अपना कार्य कर रही है। मामले में न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

IMG 20220924 WA0004

सीएम धामी के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू

रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) हत्या के मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है।

सीएम के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने बताया कि सीएम के आदेश पर पुलकित आर्य के ऋषिकेश के वनतारा रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलाया गया है।

FB IMG 1663956762767

उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट की जांच के लिए जिलाधिकारियों को आदेश

वहीं सीएम के आदेश से आरोपियों की संपत्ति पर भी कारवाई की जा रही है। इसके साथ मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड के सभी रिजॉर्ट की जांच के लिए जिलाधिकारियों को आदेश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जो रिजॉर्ट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं, उनके खिलाफ तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए।

इसके अलावा सीएम ने प्रदेश भर के होटल, रिजॉर्ट, गेस्ट हाउस के कर्मचारियों से उनकी स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा है और उनसे संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लेने के आदेश दिए हैं। अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर पूरा उत्तराखंड गुस्से में है।

रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता गिरफ्तार

वहीं अंकिता (Ankita Bhandari) का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। अंकिता की हत्या के माले में पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120-B के तहत केस दर्ज किया गया है। हत्या का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य का बेटा है।

रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी अंकिता

19 वर्षीय अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) ऋषिकेश-चीला मोटर मार्ग पर गंगा भोगपुर क्षेत्र में स्थित रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करती थी। अंकिता 18-19 सितंबर से गायब थी। 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे में नहीं दिखी। उसके पिता रिसॉर्ट पहुंचे और कर्मचारियों से पूछताछ की। बेटी का पता नहीं चलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सोशल मीडिया पर गुमशुदा की तलाश के लिए कैंपेन चल रहा था। पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपी पहले कहानी बताते रहे बाद में सख्ती करने पर सभी ने सच्चाई बयां कर दी। ‌शुक्रवार को सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से जानकारी जुटाने के बाद जब अंकिता भंडारी मर्डर केस में भाजपा नेता और राज्य के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलकित के साथ उसके दो अन्य साथियों अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता और सौरभ भास्कर को भी अरेस्ट किया गया है। तीनों आरोपियों को पकड़कर जीप से थाने ले जा रही थी तभी भीड़ ने जीप को रोक लिया। भीड़ ने आरोपियों को जमकर पीटा। उनके कपड़े तक फाड़ दिए।

रिजॉर्ट में तोड़फोड़

वहीं लोगों ने पुलकित के रिजॉर्ट में भी जमकर तोड़फोड़ की है। भीड़ का गुस्सा इतना ज्यादा था कि अगर पुलिस न होती तो इन आरोपियों का बच पाना मुश्किल था।

18 सितंबर को अंकिता को ले गए थे ऋषिकेश घुमाने

पूछताछ के दौरान पुलकित आर्य ने पुलिस को बताया कि रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) रिसॉर्ट के एक अलग कमरे में रहती थी। कुछ दिनों से वह मानसिक तनाव से गुजर रही थी। इसी के चलते 18 सितंबर को उसे ऋषिकेश घुमाने के लिए ले गए थे। उसने आगे बताया कि देर रात सभी वहां से वापस लौट आए।

इसके बाद रिजॉर्ट में बने अलग-अलग कमरों में सभी लोग सोने चले गए। मगर, 19 सितंबर की सुबह अंकिता अपने कमरे से गायब थी। पुलिस जांच में यह कहानी झूठी पाई गई। पुलिस ने पहले रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश जाते समय अंकिता इन लोगों के साथ थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

तीनों आरोपियों ने गंगा में दिया धक्का

वहीं पुलिस ने ऋषिकेश जाने के दौरान रास्ते के सीसीटीवी भी चेक किए। इनमें देखा गया कि जाते हुए चार लोग थे, लेकिन वहां से आते हुए तीन लोग थे। इसके बाद पुलिस ने तीनों से सख्ती से पूछताछ की। आरोप है कि अंकिता (Ankita Bhandari) को तीनों आरोपियों ने पहाड़ी से नीचे गंगा में धक्का देकर मार डाला।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह तीनों अंकिता को लेकर बैराज तक आए। यहां सभी ने शराब पी। इसके बाद अंकिता धमकी देने लगी कि वह सभी को बता देगी कि पुलकित उस पर रिजॉर्ट के कस्टमर्स के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता है।

लापरवाही बरतने पर पटवारी विवेक कुमार निलंबित

पहले यह मामला राजस्व पुलिस के पास था। बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए इसके बाद इसे लक्ष्मण झूला पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया। मामले में पौड़ी के डीएम ने लापरवाही बरतने पर पटवारी विवेक कुमार को निलंबित कर दिया है।

मौजूदा समय में विनोद आर्य बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं और यूपी के सह प्रभारी भी हैं। वो पूर्व में राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। उनके दूसरे बेटे अंकित को राज्य मंत्री का दर्जा मिला है।

वह इस वक्त राज्य पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष हैं। विनोद आर्य ने बेटे पर लगे आरोपों को झूठ बताया है।

बता दें कि अंकिता भंडारी का परिवार ग्राम श्रीकोट, पट्टी नादलस्यूं, पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की रिसोर्ट में की गई बुलडोजर कार्रवाई के बाद भी लोगों में गुस्सा बना हुआ। ‌आक्रोशित लोग आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

Next Post

Ankita Murder case: अंकिता हत्याकांड से उत्तराखंड में उबाल, आक्रोशित भीड़ ने विधायक यमकेश्वर के वाहन के शीशे फोड़े, विनोद आर्य व अंकित भाजपा से निष्कासित, रिजॉर्ट में लगाई आग

उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष अंकित आर्य को हटाया मुख्यधारा/ऋषिकेश ऋषिकेश में अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Murder case) के बाद लोगों में उबाल देखा जा रहा हैै। गुस्साये लोगों ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट के गाड़ी के शीशे […]
1664009704874

यह भी पढ़े