इंडोनेशिया (Indonesia) में फुटबॉल मैच के दौरान भगदड़ मचने से 127 लोगों की मौत, 200 लोग घायल
मुख्यधारा डेस्क
इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान शनिवार रात भगदड़ मचने से 127 लोगों की मौत हो गई है और करीब 200 लोग घायल हुए हैं।
घटना शनिवार की रात पूर्वी जावा के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इंडोनेशियाई की बीआरआई लीग-1 में अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच मैच चल रहा था। पर्सबाया की टीम हार गई। मैच हारने वाली टीम के समर्थक मैदान में घुस गए। इन्हें रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई।
पुलिस ने बताया कि घटना में 127 लोगों की मौत हो गई है, इनमें से दो पुलिस अधिकारी हैं। स्टेडियम के अंदर मौके पर ही 34 लोगों की मौत हो गई और बाकी की अस्पताल में हुई है।
सोशल मीडिया पर पोस्य किये गये वीडियो में देखा जा सकता है कि जब भीड़ मैदान से भागने का प्रयास कर रही थी। तो पुलिस को लोगों को लात-घूंसों से पीट रही थी। आंसू गैस से पूरे स्टेडियम का महौल और मुश्किल भरा हो गया था। हालांकि, सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो की पुष्यी नहीं की जा सकी है।
इंडोनेशिया(Indonesia) का फुटबॉल संघ पुलिस के साथ घटना की जांच कर रहा है। लीग को एक सप्ताह के लिए निलंबित करने का फैसला लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो स्टेडियम के अंदर घायस हुए लोगों में लगभग एक चौथाई की मौत हो मौके पर हो गई जबकि अन्य की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। एक अपुष्ट वीडियो में काफी नुकसान के साथ-साथ स्टेडियम में शवों की कतार दिखाई दे रही है।