उत्तरकाशी: मोरी ब्लाक के सीमांत गांव फिताड़ी के आयुर्वेदिक चिकित्सालय में नहीं फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज
मोरी/मुख्यधारा
जनपद उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक के सीमांत गांव फिताड़ी में स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय फिताड़ी में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया।
समाज सेवी कृष्ण राणा, मोहन सिंह, सेन दास ने बताया कि आयुर्वेदिक अस्पताल बंद पड़ा, जिसके चलते ग्रामीणों के बीमार होने पर प्राथमिक उपचार के लिए भी पीएचसी मोरी जाना पड़ता है। अस्पताल का आलम यह है कि राष्ट्रीय पर्व 2 अक्तूबर को भी यहां राष्ट्रीय झंडा नहीं फहराया गया।
इस संबंध में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी रतन मणि भट्ट का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। वहां एक महिला फार्मेसिस्ट की नियुक्ति की गई है, उन्हें वहां रहकर अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए, जिसके एवज में उन्हें तनख्वाह मिलती है।
यदि फार्मेसिस्ट वहां मौजूद नहीं है और न ही राष्ट्रीय धवज फहराया गया है तो इस संबंध में फार्मेसिस्ट का जबाब तलब किया जाएगा और उसका एक दिन का वेतन भी काटा जाएगा।