देहरादून/मुख्यधारा
यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण में पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी समेत चार लोगों की जमानत मंजूर हो गई है। हालांकि इनमें से दो लोगों पर गैंगस्टर लगाई गई है, ऐसे में इनका अभी जेल से बाहर निकलने की संभावन कम बन रही है।
बताते चलें कि उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण में शामिल रहे 41 अभियुक्तों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा 28 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। अब इस मामले में पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व एईओ दिनेशचंद्र जोशी एवं तुषार चौहान, उपनल कर्मियों के नेता भावेश जगूड़ी व अंकित रमोला को जमानत की मंजूरी मिल गई है। इनमें से दिनेशचन्द्र जोशी व अंकित रमोला पर गैंगगस्ट लगी है। ऐसे में इनका अभी बाहर निकलने की संभावना कम है। जिन लोगों को जमानत मिली है, उन्हें एक-एक लाख रुपए का बांड देना होगा और उनके लिए देश छोडऩे पर प्रतिबंधित रहेगा।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार दो आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आ जाएंगे। यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण में 21 मुख्य अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है।