Header banner

जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Justice Dhananjay Yashwant Chandrachud) होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, पिता भी रह चुके हैं चीफ जस्टिस

admin
IMG 20221012 WA0002

जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ होंगे (Justice Dhananjay Yashwant Chandrachud) देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, पिता भी रह चुके हैं चीफ जस्टिस

मुख्यधारा डेस्क 

देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ होंगे। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है। चंद्रचूड़ 9 नवंबर को चीफ जस्टिस बनेंगे। उनका कार्यकाल 10 नवंबर 2024 तक होगा।

इससे पहले उनके पिता वाईवी चंद्रचूड़ भी देश के 16वें चीफ जस्टिस रह चुके हैं। उनका कार्यकाल 22 फरवरी, 1978 से 11 जुलाई, 1985 तक यानी करीब 7 साल तक रहा। पिता के रिटायर होने के 37 साल बाद उसी पद पर बैठेंगे।

जस्टिस चंद्रचूड़ पिता के 2 बड़े फैसलों को सुप्रीम कोर्ट में पलट भी चुके हैं। वह बेबाक फैसलों के लिए चर्चित हैं। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ का कार्यकाल 9 नवंबर, 2022 से 10 नवंबर, 2024 तक यानी 2 साल का होगा। मोदी सरकार ने मौजूदा चीफ जस्टिस यूयू ललित से अगले सीजेआई के नाम की सिफारिश मांगी थी।

केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने 7 अक्टूबर को पत्र लिखकर चीफ जस्टिस यूयू ललित से उनके उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश मांगी थी।

आपको बता दें कि यूयू ललित आगामी 8 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। इसके बाद 9 नवंबर को जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ नए चीफ जस्टिस होंगे। चंद्रचूड़ यूयू ललित के बाद दूसरे वरिष्ठतम जज हैं।

Next Post

पारा लुढ़का (Mercury rolled down) : बेमौसम बारिश के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ी ठंड, दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध

बेमौसम बारिश के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक बढ़ी ठंड, दिल्ली-एनसीआर में छाई धुंध (Mercury rolled down)  मुख्यधारा डेस्क इस बार देश के अधिकांश राज्यों में मौसम कहर बरपा रहा है। अक्टूबर महीने में मौसम का बदलता मिजाज लोगों […]
IMG 20221012 WA0016

यह भी पढ़े