अमूल दूध (Amul Milk) ने फिर बढ़ाएं दाम, नए रेट आज से ही लागू
मुख्यधारा डेस्क
आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। शनिवार को अमूल (Amul Milk) ने बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है।
इससे पहले भी अमूल (Amul Milk) ने अगस्त में दूध के दाम बढ़ाए थे। अमूल दूध के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। आज फिर अमूल रेट बढ़ाने का एलान किया है। कंपनी ने अब अमूल दूध में 2 प्रति लीटर फिर बढ़ा दिए हैं। नई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं।
अब अमूल दूध 63 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा। अमूल खरीदने वाले ग्राहकों को अब रुपए और चुकाने होंगे। 2 महीने पहले 17 अगस्त को भी कंपनी ने अमूल के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया था।
वहीं 28 फरवरी को भी कंपनी ने 2 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाया था। हालांकि गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
फिलहाल बाजार में फुल क्रीम दूध 2 रुपये महंगा हो गया है और नई दरें 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं।