चमोली/मुख्यधारा
चमोली Chamoli जनपद के थराली क्षेत्र के निकट एक गांव से दिवाली के 1 दिन पहले दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां शनिवार तड़के एक घर में भारी बोल्डर गिरने से वहां मौजूद चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के साथ ही गांव में सन्नाटा पसर गया है।
Video
प्राप्त जानकारी के अनुसार चमोली जनपद के थराली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पैनगढ गांव में पहाड़ी की ओर से रात्रि करीब 1:45 बजे भूस्खलन हुआ। इसके साथ ही भारी बोल्डर गिरने से तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में एक मकान में मौजूद एक ही परिवार के चार लोगों की दबकर मौत हो गई। इसके अलावा 2 लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और घर के मलबे में दबे लोगों का रेस्क्यू किया। बताया गया कि राहत एवं बचाव टीम ने 4 लोगों के शव बरामद किए हैं। इसके अलावा 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मृतकों में देवानंद 56 पुत्र माल दत्त सती, बचनी देवी 75 पत्नी मालदत सती, घघनानंद 45 पुत्र मालदत्त सती एवं सुनीता देवी 37 पत्नी घनानंद शामिल हैं। यह सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं।
बताते चलें कि पैन कार्ड गांव थराली से करीब 10 से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। गांव जाने के लिए करीब 3 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है।
दीपावली मनाने के लिए गांव में काफी संख्या में बाहर रहने वाले लोग भी पहुंचे हुए थे। बीती देर रात तक पटाखे जलाते हुए जश्न मनाया जा रहा था, किंतु इसी बीच रात्रि करीब 1:45 बजे गांव में दर्दनाक हादसा हो गया और इसी के साथ दीपावली की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई।
ग्रामीण बताते हैं कि गांव में करीब 80 परिवार रहते हैं। जिस और यह हादसा हुआ उधर 30 परिवार रहते हैं। जिनके सिर पर हर वक्त खतरा मंडराया रहता है।
ग्रामीणों के अनुसार गांव के ऊपर स्थित पहाड़ी पर 5 – 6 साल पहले दरारें पड़ गई थी, जो समय के साथ बढ़ती चली गई। यहां ग्रामीणों पर पूर्व में भी खतरा आया था। तब उनका रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था।