विशेष: धनतेरस (Dhanteras) पर पीएम मोदी 'रोजगार मेला' करेंगे लॉन्च, 75000 युवाओं को सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर - Mukhyadhara

विशेष: धनतेरस (Dhanteras) पर पीएम मोदी ‘रोजगार मेला’ करेंगे लॉन्च, 75000 युवाओं को सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

admin
IMG 20221020 WA0020

धनतेरस (Dhanteras) पर पीएम मोदी ‘रोजगार मेला’ करेंगे लॉन्च, 75000 युवाओं को सौंपेंगे अपॉइंटमेंट लेटर

मुख्यधारा डेस्क 

दीपावली से 2 दिन पहले 22 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के रोजगार मेला लॉन्च करने जा रहे हैं। इस रोजगार मेला के तहत पहले चरण में 75,000 लोगों की भर्ती की जाएगी। इन 75000 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। नियुक्त किए लोगों को प्रधानमंत्री संबोधित भी करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान इन युवाओं से वर्चुअली बातचीत भी करेंगे। जॉब कैंपेन के तहत रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीमा शुल्क और बैंकिंग, सशस्त्र बल कर्मी, सब-इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, एलडीसी, स्टेनो, पीए और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सहित 38 विभागों में देशभर से चुने गए युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।

इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि 10 लाख नौकरियां केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों और विभागों के जरिए भरी जाएंगी। अभी ग्रुप ए (गजेटेड) कैटेगरी में 23584, ग्रुप बी (गजेटेड) कैटेगरी में 26282, वहीं ग्रुप सी की नॉन गेजेटेड कैटेगरी में 8.36 लाख पोस्ट खाली हैं। अकेले रक्षा मंत्रालय में ग्रुप बी (नॉन गेजेटेड) के 39366 और ग्रुप सी के 2.14 लाख पद खाली हैं। रेलवे में ग्रुप सी के 2.91 लाख और गृह मंत्रालय में ग्रुप सी नॉन गेजेटेड कैटगरी के तहत 1.21 लाख पद खाली हैं।

गौरतलब है कि 14 जून, 2022 को पीएम मोदी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी थी कि अगले अगले डेढ़ सालों में यानि 2023 के आखिर तक केंद्र सरकार अपने अलग अलग विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख लोगों की भर्ती करेगी।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा. राकेश कुमार ने की CM Dhami से शिष्टाचार भेंट, बोले: जल्द से जल्द आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : पीएम मोदी का बद्री-केदार का दौरा फाइनल। 21 अक्टूबर को ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Next Post

अच्छी खबर: केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने 50 केन्द्रीय विद्यालयों में किया बालवाटिका (Balvatika) का शुभारंभ, मंत्री डॉ. धनसिंह बोले: एनईपी में मील का पत्थर साबित होगी बालवाटिका

एनईपी में मील का पत्थर साबित होगी बालवाटिका (Balvatika):   डॉ0 धन सिंह रावत केन्द्रीय विद्यालयों में बालवाटिका शुरू करने पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को दी बधाई केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने 50 केन्द्रीय विद्यालयों में किया बालवाटिका का शुभारम्भ देहरादून/मुख्यधारा राष्ट्रीय […]
IMG 20221020 WA0022

यह भी पढ़े