Header banner

ब्रेकिंग: एचएमटी की 45.33 एकड़ जमीन उत्तराखण्ड सरकार को मिली, भारत सरकार द्वारा आदेश जारी। CM Dhami ने जताया पीएम मोदी का आभार

admin
cm dhami
  • एचएमटी की 45.33 एकङ जमीन उत्तराखण्ड सरकार को मिली, भारत सरकार द्वारा आदेश जारी। सीएम धामी (CM Dhami) ने जताया पीएम मोदी का आभार 
  • भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आदेश जारी
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय का आभार व्यक्त किया
  • डबल इंजन सरकार की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि : CM Dhami

देहरादून/मुख्यधारा

भारत सरकार द्वारा एचएमटी की 45.33 एकङ जमीन उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है। इस संबंध में भारी उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार रानीबाग और हल्द्वानी स्थित एचएमटी की 45.33 एकङ भूमि उत्तराखण्ड सरकार को 72 करोड़ 02 लाख 10 हजार रूपये की रिजर्व प्राईस पर हस्तांतरित की गई है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी(CM Dhami) ने एचएमटी की भूमि उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय का आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उत्तराखंड की बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा किया गया है। यह मामला काफ़ी लम्बे समय से लम्बित था।अब प्रदेश सरकार को भूमि हस्तांतरित हो गई है। इसका उपयोग प्रदेश के हित में और प्रदेश के विकास हेतु किया जाएगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इसके लिये अनुरोध किया था। साथ ही अगस्त माह में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय के साथ बैठक में भी इस बात को उठाते हुए एचएमटी की उक्त भूमि उत्तराखण्ड सरकार को हस्तांतरित किये जाने का अनुरोध किया था।

Next Post

मुख्यधारा पर आज का पंचांग (Panchang) राशिफल, जानिए कैसा रहेगा शुक्रवार 28 अक्टूबर का दिन

दिनांक- 28 अक्टूबर 2022 🌺 आज का पंचांग (Panchang)🌺 दिन – शुक्रवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – याम्यायन (दक्षिणायन) गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल) ऋतु – शरद काल (राहु)- उत्तर दिशा […]
panchang

यह भी पढ़े