देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जीवन से संबंधी बेहद आपत्तिजनक पोस्ट फेसबुक पर किए जाने के बाद प्रदेशभर में ऐसे लोगों की निंदा हो रही है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र रावत की दीर्घायु की कामना की है। सत्ता पक्ष सहित विपक्षी भी ऐसे अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। आज ऐसे छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस पर प्रतिक्रिया व्यत्त करते हुए कहा है- ‘आज, एक बहुत अपराधिक समाचार, सोशल मीडिया पर चलाया गया, हमारे राज्य के माननीय मुख्यमंत्री को लेकर के। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही होनी चाहिये। मैं, मुख्यमंत्री जी के दीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
भाजपा ने मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर सोशल मीडिया में चलाई जा रही खबरों को घिनौनी मानसिकता वाले लोगों की हरकत बताया। भाजपा ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के दौरान कुछ लोग अराजकता फैलाने के दुष्प्रयासों में जुटे हुए हैं।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर चलाई गई खबरों को दुर्भावनापूर्ण बताया और कहा कि सोशल मीडिया में अभियान चलाकर घटिया राजनीति की जा रही है।
बताते चलें कि बुधवार को किसी व्यत्ति ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निधन की बेहद आपत्तिजनक खबर को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था। वायरल होते ही लोग हतप्रभ रह गए और पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस महानिदेशक ने तत्काल मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए। बेहद दुस्साहसपूर्ण ढंग से वायरल की गई खबर के लिए दोषी व्यत्तियों की पहचान कर कर ली गई है।