Header banner

ब्रेकिंग : जौलीग्रांट हवाई अड्डे (Jollygrant airport) के विस्तारीकरण के विरोध में क्षेत्रवासियों में उबाल, महापंचायत आयोजित, एकजुट होकर भरी हुंकार

admin 2
IMG 20221120 WA0028
  • हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के विरोध में महापंचायत का सफल आयोजन 
  • क्षेत्र के लोगों ने दिखाई एकजुटता और प्रतिबद्धता

देहरादून/मुख्यधारा

आज देहरादून हवाई अड्डे (Jollygrant airport) के विस्तारीकरण के विरोध में टिहरी बांध विस्थापित और जौलीग्रांट क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने महापंचायत का आयोजन किया, जिसमें सर्वसम्मति से यह बात निकलकर आई कि किसी भी प्रकार क्षेत्र जनता हवाई अड्डे के विस्तार के लिए अपनी भूमि नहीं देंगे।

Video

महापंचायत में विभिन्न स्थानों से टिहरी बांध विस्थापित अपना समर्थन देने आए महापंचायत की शुरुआत उन तमाम लोगों को श्रद्धांजलि देकर शुरू की गई, जिनके योगदान से यह क्षेत्र फला फूला, जिनके संघर्ष क्षेत्र में पीने के पानी से लेकर सिंचाई के पानी की व्यवस्था हुई।

इस महापंचायत का आवाहन करने वाले गजेंद्र रावत ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यह सरकार क्षेत्र के लोगों को बरगलाकर उनके खेत उनके घर उनकी जमीने उनके दुकान से उन्हें बाहर करने का षड्यंत्र कर रही है। सरकार की कथनी और करनी में इतना बड़ा अंतर है कि तीन बार तीन अलग-अलग विभागों से सर्वे करवाने के बाद सरकार जिसे सिर्फ प्रारंभिक सर्वे बता रही है।

IMG 20221120 WA0023 1

महापंचायत में विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया टिहरी बांध से विस्थापित होने के बाद उन्हें कभी राजाजी नेशनल पार्क के विस्तार के लिए तो कभी हवाई अड्डे के विस्तार के लिए विस्थापित होना पड़ा। बार-बार विस्थापन के इस दंश को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यदि स्थानीय विधायक और सांसद जनता के साथ खड़े नहीं हुए तो उनका पुरजोर विरोध और बहिष्कार किया जाएगा। देहरादून हवाई अड्डे पर आने वाले जनप्रतिनिधियों का जमकर विरोध किया जाएगा।

महापंचायत में इस बात की चिंता व्यक्त की गई कि सरकार किसानों व्यापारियों भूमिधरों, किराए की दुकान से अपना घर चलाने वाले लोगों के प्रति गंभीर नहीं है।

IMG 20221120 WA0024

इस महापंचायत में जौलीग्रांट के जौलीग्रांट पूर्व प्रधान सागर मनवाल ने विस्तृत रूप से विस्थापन की पीड़ा को उदाहरणों के साथ समझाया। महापंचायत का संचालन कीर्ति सिंह नेगी ने किया और अध्यक्षता वयोवृद्ध नेता विक्रम सिंह भंडारी ने की।

IMG 20221120 WA0029

भाजपा नेता दिनेश डोभाल ने सरकार को चेताया कि बार-बार इस प्रकार से क्षेत्र के लोगों को बेदखल करना न्यायोचित नहीं है।

IMG 20221120 WA0023

महापंचायत में गौरव चौधरी राजकुमार पुंडीर करतार सिंह नेगी, सुमेर सिंह नेगी, मंजू चमोली, राजन गोयल, कमल सिंह राणा, किशोर सिंह राणा, दिनेश सजवान, दिनेश जवान, राजेश भट्ट, ईश्वर रौथान, मनजीत सजवान, शिव प्रसाद सेमवाल, गंगा देवी, सरोज कलानी, उजाली देवी, रैपाल सिंह पंवार, पूर्ण सिंह पवार सुंदरा राणा, सुजना राणा, रविंदर बेलवाल, राजेंद्र सिंह राणा, कुशाल सिंह राणा, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, सुरेश डोभाल आदि मौजूद थे।

Next Post

ब्रेकिंग: पीएमजीएसवाई व एनएच के अधिकारियों को CM Dhami ने दिए सड़क निर्माण व सड़क चौड़ीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, समय पर कार्य न करने वाले ठेकेदार होंगे ब्लैक लिस्ट

अल्मोड़ा/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने अल्मोड़ा स्थित सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। विकास कार्यों की समीक्षा के […]
CM Photo 11 dt 20 November 2022

यह भी पढ़े