बड़ी खबर : उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री के पति का गैर जमानती वारंट जारी - Mukhyadhara

बड़ी खबर : उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री के पति का गैर जमानती वारंट जारी

admin
mukhyadhara

मुख्यधारा न्यूज

करीब तीन दशक पुराने हत्याकांड मामले में उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति जोगीनवादा निवासी गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू गिरधारी का गैर जमानती वारंट जारी किया है।

उत्तर प्रदेश के बरेली में 31 साल पहले जैन दंपती हत्याकांड मामले में अदालत ने मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू का गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके अलावा तीन अन्य आरोपी बजरुद्दीन, नरेश और जगदीश को जेल भेजा जा चुका है। अपर सत्र न्यायाधीश अब्दुल कय्यूम की अदालत ने यह आदेश जारी किया।

 

हालांकि साहू के वकील ने कोर्ट से अनुरोध किया कि कोरोना संक्रमित होने के चलते उन्हें बुखार है, किंतु कोर्ट ने इसको खारिज कर गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। मामले में 20 अगस्त को अगली सुनवाई होगी।

Screenshot 20210806 212203 Gallery

क्या था यह था मामला

जैन दंपत्ति हत्याकांड जून 1990 में घटित हुआ था। मृतक दंपत्ति की बेटी प्रगति ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रगति ने कोर्ट के समक्ष कहा था कि 11 जून की रात्रि वे टीवी देख रहे थे। इस दौरान चार-पांच लोग चाकू व डंडे लेकर घर के भीतर घुस गए। इस दौरान उन्होंने उनके पिता नरेश जैन को चाकू से वार किया। इसमें वह और उनकी बहिन भी घायल हो गई। इस हमले के बाद उनके पिता नरेश जैन और मां पुष्पा जैन की मौत हो गई थी।

PicsArt 08 06 09.35.33

 

यह भी पढें : उत्तराखण्ड भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण में अध्यक्ष व दो सदस्यों के रिक्त पदों के लिए 12 अगस्त तक करें आवेदन

यह भी पढे : अल्मोड़ा DM ने तहसीलदारों को दिए जन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश

यह भी पढें : पर्यटकों को लुभा रहे नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण उत्तराखंड के पर्यटन स्थल

Next Post

पौड़ी DM जोगदण्डे ने किया NH चमधार भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण। बोले : किसी व्यक्ति को न होने पाए जानमाल का खतरा

पौड़ी/मुख्यधारा जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग चमधार में भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होनें सम्बन्धित अधिकारी को सतर्कता बरतते हुए मोटर मार्ग को सुचारू करने के दिये निर्देश । उन्होंने कार्य स्थल में सुरक्षा को […]
IMG 20210806 WA0031

यह भी पढ़े