Uttarakhand : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में धामी सरकार ने 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस धामी सरकार ने आज 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इसके अलावा प्रदेश की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को ३० प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण) विधेयक 2022 भी सदन में पेश किया गया।
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सभी विधायकों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शब्दों का चयन और आचरण का ध्यान रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने जनहित से जुड़े मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा कर सरकार के समक्ष अपनी अपनी पहुंचाने का आह्वान किया।