Header banner

Uttarakhand : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में धामी सरकार ने 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश

admin
1669722280387

Uttarakhand : विधानसभा के शीतकालीन सत्र में धामी सरकार ने 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा के शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस धामी सरकार ने आज 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया। इसके अलावा प्रदेश की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को ३० प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण) विधेयक 2022 भी सदन में पेश किया गया।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।

vathhanasabha satara 1669707650

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सभी विधायकों से सदन की गरिमा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि शब्दों का चयन और आचरण का ध्यान रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने जनहित से जुड़े मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा कर सरकार के समक्ष अपनी अपनी पहुंचाने का आह्वान किया।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून हवाई (Dehradun airport) अड्डे पर मुख्यमंत्री के प्रस्ताव से बढ़ा आक्रोश

Next Post

हादसा : पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त (Accident), एक ही परिवार के तीन लोग घायल

नीरज उत्तराखण्डी/पुरोला पुरोला-नौगांव मोटर मार्ग पर चंदेली के पास वाहन संख्या UK10-9402 (स्वीफ्ट कार), जो कि पुरोला से बिगराडी मेले में जा रही थी, दुर्घटनाग्रस्त (Accident) होकर सड़क से 60-70 मीटर नीचे गिर गई। जिसमें एक ही परिवार के एक […]
IMG 20221129 WA0024

यह भी पढ़े