Header banner

तीसरा वनडे Cricket : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बड़े अंतराल से हराया, ईशान किशन ने बनाया तूफानी दोहरा शतक

admin
IMG 20221210 WA0050
  • तीसरा वनडे Cricket : टीम इंडिया ने बांग्लादेश को बड़े अंतराल से हराया
  • ईशान किशन ने बनाया तूफानी दोहरा शतक
  • कोहली ने भी खेली विराट पारी

मुख्यधारा डेस्क 

भारत ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे Cricket में बड़े अंतराल से हरा दिया है। ‌लगातार दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुकी टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 227 रन से हराया।

ईशान किशन ने तूफानी दोहरा शतक बनाया तो कोहली ने विराट पारी खेली। यह वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की बांग्लादेश के ऊपर अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने बांग्लादेश को तीसरे वनडे मुकाबले में जीत के लिए 410 रन का टारगेट दिया है।

चटगांव में खेले जा रहे इस मुकाबले में ईशान किशन ने डबल सेंचुरी जड़ी। 131 बॉल की अपनी इस पारी में ईशान किशन ने 24 चौके, 10 छक्के जमाए। वहीं विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली है।

ओपनर खिलाड़ी शिखर धवन कुछ खास नहीं कर पाए। वे गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर 6 गेंदों का सामना करते हुए 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान केएल राहुल महज 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 10 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका लगाया।

IMG 20221210 WA0049

वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने अहम पारियां खेलीं। सुंदर ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया। अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया। शार्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद रहे।

इस तरह भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 409 रन बनाए। ईशान दोहरा शतक बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं।

ईशान किशन से पहले सिर्फ तीन भारतीय बल्लेबाजों रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने दोहरा शतक जड़ा था। भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए। ईशान के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर का 44वां वनडे शतक जमाया है।

15 रन पर शिखर धवन के आउट होने के बाद ईशान किशन और विराट कोहली ने पारी संभाली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी हुई। जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन के स्कोर पर सिमट गई।

शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। भारत के लिए शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। यानी बांग्लादेश ईशान किशन जितने रन भी नहीं बना पाया।

 

यह भी पढ़ें : 3 राज्यों की सरकारों ने जारी किया अलर्ट, मौसम विभाग (weather department) ने तेज हवाएं और भारी बारिश की जताई संभावना

 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने LBS मसूरी में सिविल सेवा के 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में कही ये बड़ी बात

Next Post

मुख्यधारा पर आज का राशिफल (Rashiphal), जानिए आपके लिए कैसा रहेगा रविवार 11 दिसम्बर का दिन

दिनांक- 11 दिसम्बर 2022 🌺 आज का पंचांग / राशिफल (Rashiphal) 🌺 दिन – रविवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – याम्यायन (दक्षिणायन) गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल) ऋतु – हेमन्त काल […]
Rashiphal mukhyadhara.in

यह भी पढ़े