Header banner

हरिद्वार महिला मोर्चा ने पुलिस टीम (Police Team) को किया सम्मानित

admin
hariwar 1

हरिद्वार महिला मोर्चा ने पुलिस टीम (Police Team) को किया सम्मानित

हरिद्वार/मुख्यधारा

आज भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रीता चमोली के नेतृत्व में महिला मोर्चा की टीम ने ज्वालापुर कोतवाली में जाकर एस एच ओ आर के सकलानी को शॉल पहनाकर सम्मानित किया । विदित है कि दिनांक 10 दिसंबर 2022 को थाना ज्वालापुर के कड़च्छ मोहल्ले में रहने वाले रविंद्र पुत्र चंद्रपाल का 8 माह का पुत्र शिवांग घर में सो रहा था जिस का अपहरण किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कर लिया गया बच्चा गुम हो जाने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई तत्काल बच्चे के पिता रविंद्र द्वारा बच्चे के अपहरण की सूचना पुलिस को दी गई ।

यह भी पढ़े : हादसा : ऋषिकेश-देवप्रयाग (Rishikesh-Devprayag) मार्ग पर कार खाई में गिरी, देहरादून निवासी बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा मामले को अति संवेदनशीलता के दायरे में रखते हुए तत्काल पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया पुलिस ने टीम बनाकर घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की जांच की और पुलिस ने लोगों से पूछताछ की ।सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध का पता लगते ही पुलिस चौकन्नी हो गई और पूरे शहर को अलग-अलग टीमों के द्वारा घेर लिया गया। संदिग्धों के मोबाइल नंबर की लोकेशन और उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर खोजबीन शुरू कर दी गई।

11 दिसम्बर को नंबरों की लोकेशन भारत माता मंदिर के पास पाई गई तो पुलिस ने घेराबंदी कर ली पुलिस टीम ने बच्चे की फोटो जो मौके से मंगवाई थी बच्चे से मिलाई और सभी अभियुक्तों को पकड़ लिया पूछताछ में मुख्य अभियुक्त ने बताया कि संजय जोशी श्यामपुर कांगड़ी का निवासी है उसकी हरिद्वार में कपड़े की दुकान है बच्चे ना होने के कारण उसने बच्चा दिलवाने के बदले ढाई लाख रुपए देने का वादा किया। इसी लालच में आकर उसने कुछ लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे दिया ।

यह भी पढ़े : Uttarakhand में बर्फबारी और कोहरे को लेकर अलर्ट

आरके सकलानी ने बताया कि सभी अभियुक्तों को पकड़ा जा चुका है उन्होंने पूरी घटना को बताते हुए सीसीटीवी कैमरे के महत्व को भी समझाया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सी ओ पुलिस समेत पूरी टीम धन्यवाद दिया और कहा कि जनता ने बहुत धैर्य और विश्वास का परिचय दिया है पुलिस को लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए जनता के विश्वास की आवश्यकता है जनता का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप अपने आसपास कोई भी अपराध होते हुए देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें जिससे कि अपराध पर काबू किया जा सके ।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रीता चमोली, रेणु शर्मा, मनु रावत रीमा गुप्ता,सरिता मिश्रा, रजनी वर्मा,रेणु शर्मा आदि शामिल हुए ।

Next Post

अच्छी खबर: श्रीनगर विधानसभा के हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजल : डॉ0 धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat)

अच्छी खबर: श्रीनगर विधानसभा के हर घर को मिलेगा शुद्ध पेयजल : डॉ0 धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat) डॉ0 रावत ने की विधानसभा क्षेत्र की पेयजल योजनाओं की समीक्षा कहा, 35 हजार की आबादी को मिलेगा पेयजल योजनाओं का […]
dhan

यह भी पढ़े