नौकरी मिलने पर खिल उठे मृतक आश्रितों के चेहरे, मिठाई खिला कर दी शुभकामनाएं
निबंधक सहकारी समितियां (Cooperative Societies) द्वारा चार मृतक आश्रितों को मिठाई खिला कर दिए गए नियुक्ति पत्र से खिले मृतक आश्रितों के चेहरे
देहरादून/मुख्यधारा
सहकारिता विभाग निबंधक कार्यालय मियांवाला में दूरस्थ क्षेत्रों से आए 4 मृतक आश्रितों के चेहरे निबंधक सहकारी समितियां (Cooperative Societies) आलोक पांडे से नियुक्ति पत्र पाकर खिल उठे हैं। सभी लोगों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी प्रदान की गई है।
नियुक्ति पत्र देने के उपरांत निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने सभी नवनियुक्त कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया और उनकी हौसला-अफजाई की।
यह भी पढ़े : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023
निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने बताया अल्मोड़ा जनपद के इंद्र राम, जो सहयोगी प्रहरी के रूप में जिला सहकारी बैंक अल्मोड़ा में नियुक्त थे, उनकी मृत्यु 1 फरवरी 2021 को हो गई थी। उनकी मृत्यु के पश्चात उनके पुत्र चंद्र प्रकाश आर्य को सहयोगी प्रहरी के रूप में नियुक्त किया गया।
वही हरिद्वार जनपद के बादशाहपुर में लिपिक पद पर परमजीत सिंह की मृत्यु वर्ष 2021 में हो गई थी उनकी जगह उनकी पत्नी हरप्रीत कौर को लिपिक के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया।
पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में चंद्रदीप सिंह रावत 8 अप्रैल 2022 को सेवाकाल के दौरान निधन हो गया था। निधन के पश्चात उनकी पुत्री सोनिया रावत को सचिव के पद पर नियुक्ति पत्र दिया गया।
वहीं जनपद चमोली के बाल सिंह रावत, जो जनपद चमोली में जिला सहकारी बैंक में मैनेजर के पद पर थे, उनकी पुत्री शिवानी रावत को योग्यता के आधार पर सहयोगी गार्ड के रूप में नियुक्ति पत्र दिए गए हैं।
नियुक्ति पत्र पाकर कर्मचारियों का कहना था कि उनके लिए यह सपने जैसा है। नौकरी पाने के लिए कई साल लग जाते हैं, परंतु हम सभी को मात्र 1 से 2 साल के अंतराल में नियुक्ति पत्र मिलना सौभाग्य की बात है। जिसको लेकर उन्होंने सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सचिव सहकारिता डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम और निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे का धन्यवाद किया।
इस संबंध में निबंधक सहकारी समितियां आलोक पांडे ने बताया की मृतक आश्रितों की नौकरी की पत्रावली गतिमान चल रही थी। इस पर मैंने और तेजी से कार्रवाई कराई, जिसका परिणाम यह रहा कि आज 4 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं। मृतक आश्रितों को योग्यता के आधार पर नियुक्ति देने की प्रक्रिया इसी प्रकार आगे भी जारी रहेगी।
ऐसा पहली बार हुआ है जब मृतक आश्रितों को इस तरह एक साथ बुलाकर मिष्ठान से मुंह मीठा कर नियुक्ति पत्र दिया गया हो। इससे कर्मचारियों में उत्साह बना रहता है और उनका मनोबल भी बढ़ता है।
वहीं इस दौरान अपर निबंधक ईरा उप्रेती, संयुक्त निबंधक मंगला त्रिपाठी एवं अन्य निबंधक कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड संवर्ग के इन आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन (IAS Promotion), पढ़ें आदेश