Header banner

खेल मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

admin
reka 1

खेल मंत्री रेखा आर्य (Rekha Arya) ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

जीवन में शिक्षा के साथ ही जरूरी है खेल, खेल सिखाता है अनुसाशन, रखता है तनावमुक्त: रेखा आर्या

सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 8वीं अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मलित हुई

देहरादून/मुख्यधारा

परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन में सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित 8वीं अंतर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।यह आयोजन 17 दिसंबर से शुरू हुआ जिसका कि आज समापन हुआ। इस दौरान विभिन्न विभागों के बीच बैडमिंटन के मैच आयोजित किये गए जिन्होंने जबरदस्त खेल प्रतिभा के साथ ही खेल भावना का परिचय दिया। इस दौरान खेल मंत्री ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

reka 2

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उन्हें यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि इन मैचों में अलग -अलग आयु वर्गो के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ,सभी खिलाड़ियों का जोश वाकई देखने लायक था कहा कि जीवन मे जितनी जरूरी शिक्षा है उतना ही महत्वपूर्ण खेल भी है ,आप अपने जीवन में कोई भी खेल खेलें उसे तन्मयता के साथ खेलें क्योंकि खेल एक ऐसी विधा है जिसके जरिये आप जीवन मे तनावमुक्त रहने के साथ ही खुद को स्वस्थ्य भी रख सकते हैं साथ ही उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड संवर्ग के इन आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन (IAS Promotion), पढ़ें आदेश

इस अवसर पर खेल मंत्री ने बैडमिंटन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सचिवालय द्वारा आयोजित इस बैडमिंटन प्रतियोगिता से हमारे कर्मचारी तनावमुक्त रहेंगे और वह एक नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे।

reka 3
खेल मंत्री ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस के साथ काम कर रही है ।अब फ़ाइलें रुकती नही हैं बल्कि दौड़ती हैं।

यह भी पढ़े : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चे खेल की विभिन्न विधाओं में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ी आज विश्व पटल पर राज्य एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं।खेल मंत्री ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि “खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब” और “पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब” लेकिन अब यह धारणा बदल चुकी है अब “खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब” और “पढोगे लिखोगे तो भी बनोगे नवाब” कहावत कही जाती है।

reka 4

खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई गई है। खिलाड़ियों की सुविधा एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर खेल नीति में और सुधार किये जायेंगे।

यह भी पढ़े : गुड न्यूज: ई0 चंद्र लाल भारती दलित अंबेडकर फैलोशिप (Ambedkar Fellowship) से सम्मानित

इस दौरान निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर , एमडी जल विधुत निगम संदीप सिंघल ,संयुक्त निदेशक खेल  धर्मेंद्र भट्ट ,संयुक्त सचिव संजय टोलिया,अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुनीता नागलिया,अंतरराष्ट्रीय वेटरन प्लेयर एस .के.पटेट जी,वेटरन धावक जितेंद्र गुप्ता,अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मंजीत शर्मा सहित अधिकारीगण, कर्मचारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

reka 5

Next Post

सीएम धामी ने किया निः शुल्क कोचिंग का उद्घाटन,  एक्सपर्ट बने डा अफ़रोज़ एकबाल (afroz iqbal)

सीएम धामी ने किया निः शुल्क कोचिंग का उद्घाटन,  एक्सपर्ट बने डा अफ़रोज़ एकबाल (afroz iqbal) मुख्यधारा डेस्क जो विद्यार्थी competetive exams की तैयारी कर रहे है उनके लिए अल्पसंख्यक आयोग द्वारा एक ग्रुप बनाया गया है। कोई भी विद्यार्थी […]
puskar singh dhami

यह भी पढ़े