धर्मांतरण (conversion) मामले में संकलन करने गए पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा किए जाने पर रवाईं पत्रकार संगठन ने जताया विरोध
उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में मुकदमे को वापस लेने की की मांग
पुरोला/मुख्यधारा
मतांतरण मामलें में घटित घटना में समाचार संकलन को घटना स्थल पर गये पत्रकारों पर भी मिशनरी की तहरीर के आधार पर कुछ पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करनें से रवांई घाटी पत्रकार संगठन में आक्रोश व्याप्त है।
पत्रकार संगठन के बैनर तले सोमवार को पुरोला तहसील परिसर में एकत्रित हुए व उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मुकदमा वापस लेने की मांग की साथ ही पत्रकारों का तत्काल नाम न हटानें पर संगठन के बैनर तले तहसील परिसर में धरना-प्रर्दशन शुरू करने की चेतावनी दी।
ज्ञापन पर अध्यक्ष सुनील थपलियाल,संगठन संरक्षक राधेकृष्ण उनियाल,तिलकचंद रमोला, विजयपाल रावत,दिनेश रावत,सचिन नौटियाल,विरेन्द्र चौहान,बलदेव सिंह,नीरज उत्तराखंडी,भगवती रतूड़ी,उपेंद्र असवाल,मदन पैन्यूली,ओंकार बहुगुणा,नितिन आदि के हस्ताक्षर हैं।
वहीं पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह भंडारी ने चक्का जाम कर रहे आंदोलनकारियों को निश्चपक्ष जांच करने का आश्वासन दिया तथा मुकदमे में शामिल निर्दोष लोगों के नाम तहकीकात कर हटाने का भरोसा दिया। भंडारी ने कहा कि किसी निर्दोष को अनावश्यक नहीं फंसाया जायेगा तथा दोषियों को छोड़ा नहीं जायेगा।