द्वारीखाल/मुख्यधारा
द्वारीखाल ब्लॉक के ग्रामसभा घंडालू से आज एक दु:खद (Accident) खबर सामने आ रही है, जहां सिलोगी-व घंडालू के बीच एक कार घंडालू बैंड के निकट अचानक खाई में जा गिरी। इससे वाहन में सवार एक अध्यापिका की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गए। इस हादसे के बाद क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय गूम में तैनात शिक्षिका चित्रा कन्नौजिया स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने पति के साथ अपनी कार से सिलोगी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान जब वे घंडालू बैंड के पास पहुंचे तो तभी उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और वह देखते ही देखते गहरी खाई में जा गिरी।
इस दौरान लोगों की नजर जब इस दुर्घटना पर पड़ी तो वे खाई में उतरकर क्षतिग्रस्त वाहन तक पहुंचे, किंतु तब तक महिला की मौत हो चुकी थी और उनके पति को गंभीर चोटें आई थी। इस पर तत्काल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताते चलें कि इस मार्ग पर करीब तीन माह पहले भी एक वाहन खाई में गिरकर क्षतिग्रस्त हो चुका है। उस दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान चली गई थी।
बताते चलें कि यह मार्ग अत्यधिक खराब स्थिति में है। रोजाना गूम, घंडालू, हथनूड़, कुठार, पोगठा, मैठाणा, किनसुर, तैड़ी, कौंदा, क्यार व उमन आदि गांवों से सैकड़ों लोग रोजमर्रा के सामान के लिए सिलोगी बाजार इसी रोड से होकर वाहनों में आवागमन करते हैं। इस दौरान हर समय किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है, किंतु जिम्मेदार विभाग इस सड़क की मरम्मत करने की बजाय आंखें मूंदकर बैठा है।
कुल मिलाकर लोक निर्माण विभाग/पीएमजीएसवाई द्वारा यदि सिलोगी-पोगठा मोटर मार्ग का शीघ्र मरम्मत नहीं कराया गया तो इस मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़े : IPS Promotion : इन आईपीएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन