Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’
मसूरी/मुख्यधारा
यूं तो नव वर्ष ‘पहाड़ों की रानी’ मसूरी के लिए हर बार नई सौगात लेकर आता है, किंतु इसके साथ ही रईसजादों की दबंगई व हुड़दंग से भी मसूरीवासियों को जब-तब जूझना पड़ता है। ऐसा ही एक वाकया गत दिवस मसूरी के माल रोड पर हुआ, जब उत्तर प्रदेश के शराब कारोबारियों की दबंगई से ‘पहाड़ों की रानी’ सहम गई। आक्रोशित व्यापारियों ने जाम लगा दिया और पुलिस चौकी का घेराव करने को मजबूर हो गए।
दरअसल मसूरी स्थित लंढौर के व्यापारी पंकज अग्रवाल गत शाम 6:00 बजे के आसपास कुलड़ी बाजार की चढ़ाई से जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि यूपी नंबर की 8-10 गाड़ियां हूटर बजाते हुए वहां से जा रहे थे। इस पर उन्होंने एक गाड़ी के ड्राइवर को हूटर न बजाने को कहा। यह सुनते ही उस गाड़ी से दो गार्ड उतरे व उनसे मारपीट करने लगे। यह देख अन्य गाड़ियों से भी 7-8 और गार्ड पर उतरे व पंकज के साथ मारपीट करने लगे अचानक हुए हमले से घबराए पंकज अग्रवाल बचने के लिए पास में स्थित दुकान में घुस गए। किंतु दबंग वहां भी घुसकर उन्हें पीटने लगे। बीज बचाव में उस दुकान के मालिक राजीव अग्रवाल से भी धक्का-मुक्की हो गई।
जैसे ही इस घटना की सूचना आस-पास पहुंची, बड़ी संख्या में अन्य व्यापारी भी वहां पहुंच गए। यह देख हमला करने वाले लोग अपनी गाड़ियां छोड़ भाग खड़े हुए।इस पर मसूरी के व्यापारियों ने हंगामा किया तो पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया। किंतु व्यापारी शराब कारोबारी व अन्य गार्डों को भी चौकी लाने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान हंगामा कर रहे व्यापारियों की सीओ नीरज सेमवाल के साथ भी तीखी नोकझोंक हुई।
व्यापारियों का आरोप है कि माल रोड प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद उत्तर प्रदेश की शराब कारोबारी का काफिला इधर से हुड़दंग मचाते हुए कैसे गुजर रहा था?
यह भी पढें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में इन IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर (IPS Transfer), पढें आदेश
यही नहीं व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिन गार्डों द्वारा मारपीट की गई, पुलिस द्वारा लाए गए पांच गार्डों में वह शामिल नहीं थे। ऐसे में जाहिर है कि पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है।
व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि मारपीट करने वाले गार्डों के पास हथियार भी थे। साथ ही बाजार में वे हूटर बजाकर हुड़दंग मचाते हुए जा रहे थे।
व्यापारियों का कहना था कि उक्त शराब कारोबारी अक्सर मसूरी आता-जाता रहता है और इसी तरह दहशत मचाता है। जिसे स्थानीय व्यापारियों में खौफ का माहौल रहता है।
व्यापारियों ने इन सभी आरोपियों पर पुलिस से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करते हुए उनके हथियार जब्त कर और उनका लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही उनका वाहन सीज करने की मांग की है।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, एमपी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मेघ सिंह कंडारी, भरत कुमार, जगजीत कुकरेजा, अमित सिंघल, पूर्ण जुयाल, व नागेंद्र उनियाल सहित दर्जनों व्यापारी मौजूद थे।