सांगुड़ा देवी (Sanguda Devi) गिंदी कौथिग: इस बार मनियारस्यूं पट्टी ने मारी बाजी। प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने दिया 11 हजार का पारितोषिक
ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा, प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा व पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने किया प्रतिभाग
प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने आदिशक्ति मां भुवनेश्वरी देवी में आयोजित गेन्द मेला में किया प्रतिभाग
सतपुली/मुख्यधारा
आज सांगुडा बिलखेत में मकर सक्रान्ति के अवसर पर मां भुवनेश्वरी देवी मन्दिर में गेंद मेला कार्यक्रम में प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा दम्पत्ति ने गेंद बनाने वाले गडीगांव कठुड निवासी अर्जुन सिंह गुसाईं द्वारा गेंद उछालकर दोनेां पट्टी के प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रतियोगिता शुरू करने को कहा गया।
गेंद प्रतियोगिता पट्टी मनियारस्यूँ एवं पट्टी लंगूर के मध्य हुई। जिसमें 3 घंटे कड़े संघर्ष के बाद मनियारस्यूं पट्टी ने गेंद अपने पाले में लेकर जीत दर्ज की ।प्रमुख कल्जीखाल एवं प्रमुख द्वारीखाल ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर प्रमुख कल्जीखाल ने गेंद मेला समिति को 11000.00 रू0 पारितोषिक प्रदान किया। उन्होने अपने सम्बोधन में कहा के इस प्रकार के आयोजनों से हमारी पौराणिक संस्कृति का बढावा मिलेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला मंगल दलों द्वारा थडिया चोफला आदि कार्यकर्मों की सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर विधायक पौडी राजकुमार पोरी, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, हंस फाउण्डेशन के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डां0 रामसिंह रावत, पूजा समिति के सचिव कैलाश थलेडी, मन्दिर समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह नेगी, डा0 नेत्रबल्लभ नैथानी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख महेन्द्र सिंह मवाणा , ज्येष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रधान चमोलीगांव मीना देवी, दीपक असवाल, थानाध्यक्ष सतपुली लखन सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य बिलखेत देवेंद्र सिंह, महेश कुमार, अज्जू पटवाल, एवं अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: प्रदेश में 18 व 19 जनवरी को Rain And Snow की चेतावनी