उत्तराखंड से बड़ी खबर : वर्ष 2015-16 में नकल से पास होने वाले डेढ दर्जन से अधिक दारोगा हुए सस्पेंड, सूची जारी होने के बाद हड़कंप (20 Inspectors suspended)
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड में वर्ष 2015-16 में नकल से पास होने वाले 20 सब-इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है। इनकी सूची जारी होने के बाद से इस बैच के दारोगाओं में हड़कंप मच गया है।
करीब 8 वर्ष पहले उत्तराखंड में दरोगा की भर्ती आयोजित हुई थी पिछले दिनों अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक प्रकरण के चर्चाओं में आने के बाद जांच की सुई भर्ती की ओर भी गए विजिलेंस जांच की गई जांच के बाद उत्तराखंड शासन ने वीर दरोगा को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन ने इन दारोगाओं के निलंबन के आदेश जारी किए। जिसके बाद संबंधित जनपदों के पुलिस प्रमुखों को उक्त आदेश भेज दिए गए हैं।
जारी की गई सूची में 7 उपनिरीक्षक ऊधमसिंहनगर जिले से हैं। इसके अलावा 4 दरोगा नैनीताल जिले से, देहरादून जिले से 5 दरोगा, पौड़ी गढ़वाल से 1, चमोली से 1, चंपावत जिले से 1, जबकि 1 दारोगा पीएसी एसडीआरएफ से है।
देखें सूची
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: प्रदेश में 18 व 19 जनवरी को Rain And Snow की चेतावनी