ऐतिहासिक गेन्द मेला डाडामण्डी में बोले ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) : ग्राम पंचायत बौंठा की धरोहर है मंच सभागार। गेन्द मेला समिति को दिए 21 हजार
द्वारीखाल/मुख्यधारा
ऐतिहासिक पौराणिक गेन्द मेला डाडामण्डी में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने किया प्रतिभाग आज डाडामण्डी में नव निर्मित मंच एवं सभागार में महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया । आज क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र छात्राओं ने बहुत सुन्दर प्रस्तुत दी गई।
अपने सम्बोधन में राणा ने कहा कि हमे अपनी पैराणिक संस्कृति को जीवित रखने के लिये हमे इस प्रकार के कार्यक्रमो में प्रतिभाग करना चाहिए मैनें 2 साल पहले यहा पर मेले के दौरान मंच से घोषणा की थी कि मै यहां पर सभागार एवं मंच का निर्माण कराउंगा आज मुझे यहाँ पर सभागार एवं मंच का निर्माण करवाकर मंच से सम्बोधन करने पर बड़ी खुशी हो रही है।
अब कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम विवाह शादी आदि छोटे बडे कार्यक्रम इस मंच से किए जा सकते है अब यह मंच सभागार ग्राम पंचायत बौंठा की धरोहर है इसकी देख रेख करना भी आप लोगों का कर्तव्य है मैं गेन्द मेला समिति को 21000 रू0(इककीस हजार रुपए) पारितोषिक भेट कर रहा हूं। मेले में आए सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन करता हु।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष दुगड्डा भावना चैहान विशिष्ट अतिथि मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद चैहान, सुरेश रावत जगदीश रावत राकेश देवरानी क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल सिंह, राजमोहन सिंह भारत सिंह कीरत सिंह सुनीता देवी, हर्षदेव नैथानी प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, चन्द्रमोहन सिंह, प्रभाकर डोबरियाल, मुन्नी देवी, नीलम देवी, कमलेश्वरी देवी, सीमा देवी, रवीन्द्र डोबरियाल, उषा देवी, आनन्दमणी आदि उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन राजीव तोमर ने किया।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: प्रदेश में 18 व 19 जनवरी को Rain And Snow की चेतावनी