बड़ा हादसा : यूक्रेन (ukraine) के कीव में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत, 22 घायल, वीडियो
मुख्यधारा डेस्क
यूक्रेन की राजधानी कीव में बुधवार की सुबह हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की की भी मौत हो गई है। इस हादसे में यूक्रेन के मंत्री समेत 18 लोगों की मौत की खबर है।
BREAKING: 16 people including Ukraine's interior minister and other senior ministry officials killed in a helicopter crash outside Kyiv in the town of Brovary
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) January 18, 2023
वहीं इस हादसे में 22 लोग घायल भी बताया जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हालांकि यह हेलीकॉप्टर क्रैश रूस के द्वारा किए गए हमले में हुआ है या अपने आप हुआ है। इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हेलीकॉप्टर, कीव के बाहरी इलाके में स्थित छोटे बच्चों के स्कूल पर गिरा। यह हादसा कीव के उत्तरपूर्व में स्थित शहर ब्रोवरी में हुआ है।
Uttarakhand : Tehri के नरेंद्रनगर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरी, 3 लोगों की मौत
घटना के सूचना पाकर पुलिस और आपात सेवाओं से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए हैं। इस एयरक्राफ्ट हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे के बाद बच्चों का स्कूल आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा है। हादसे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। किंडरगार्टन में आग लग गई। कीव के गवर्नर ओलिसिए कुलेबा ने अपने टेलिग्राम चैनल पर कहा- हादसा किंडरगार्टन के करीब हुआ। इसमें बच्चे और वहां के कुछ कर्मचारियों की भी मौत हुई है। 22 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
ने अब तक ये नहीं बताया है कि हेलिकॉप्टर कौन सा था और इसके क्रैश होने की वजह क्या थी। बता दें कि मोनास्त्रिस्की साल 2021 में ही यूक्रेन के गृहमंत्री बने थे। अधिकारियों का कहना है कि हादसे के समय प्ले स्कूल में बच्चे और स्कूल का स्टाफ मौजूद था।