Header banner

एक नजर: तीसरी बार भी नहीं हो सके Delhi Mayor Election, जानिए कारण

admin
ek nagar

एक नजर: तीसरी बार भी नहीं हो सके दिल्ली मेयर के चुनाव (Delhi Mayor Election), जानिए कारण

भाजपा-आप के पार्षदों ने फिर किया हंगामा, दोनों पार्टियों ने लगाए एक दूसरे पर आरोप

मुख्यधारा डेस्क

दिल्ली नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव पूरी तरह से तमाशा बन गया है। ‌ पिछले महीने जनवरी में दो बार चलने के बाद आज उम्मीद थी कि दिल्ली एमसीडी मेयर के चुनाव हो जाएंगे। ‌लेकिन आज भी फैसला नहीं हो सका। ‌नगर निकाय चुनाव हुए दो महीने हो चुके हैं और दिल्ली को अभी तक मेयर नहीं मिल सका है। एक बार फिर मनोनीत सदस्यों के मसले पर भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के कारण सदन की बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मेयर के चुनाव लगातार तीन बार तारीखों के एलान के बाद टाले गए हैं। ‌

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: जानिए प्रदेश के भीतर किन युवाओं को मिलेगी उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों के किराये (Bus fare) में सौ फीसदी छूट, पढें आदेश

आज दिल्ली नगर निगम सदन में पीठासीन अधिकारी ने कहा कि जिन लोगों को वोट नहीं करना है वह सदन से बाहर जाएं, इसके बाद से हंगामा तेज हो गया है। आप पार्षद लगातार वापस जाओ, वापस जाओ के नारे लगा रहे हैं। बढ़ते हंगामे के चलते पीठासीन अधिकारी ने सदन को अगली तिथि के लिए स्थगित कर दिया । ऐसे में मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी सदस्यों का चुनाव अब अगली तारीख पर होगा।

यह भी पढ़े : ज्वलंत सवाल: दून के इस स्कूल में मिली पाकिस्तान के पूर्व पीएम की फोटो! हिजाब (Hijab) पहनीं शिक्षिकाओं व छात्राओं को देख आयोग की टीम चौंकी!

बताया गया कि सदन में हंगामें की वजह से कार्यवाही स्थगित कर दी गई। मेयर चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आमदी पार्टी की ओर से हमारे पार्षदों को प्रलोभन दिया जा रहा है। असलियत यह है कि आम आदमी पार्टी को नगर निगम में अपने नेताओं पर भरोसा नहीं है, उनको अपने नेतृत्व पर भरोसा नहीं है और वह छटपटाहट साफ दिखाई दे रही है। वहीं आम आदमी पार्टी नेता आतिशी और दुर्गेश पाठक ने प्रेस वार्ता कर कहा कि महापौर चुनाव को लेकर भाजपा हास्यास्पद बयान दे रही है।

यह भी पढ़े : देहरादून: प्रीतम भरतवाण (Pritam Bharatwan) के संग झूम उठे दूनवासी, दा मलंग में शहरवासियों ने खूब की खरीददारी। डीएम-एडीएम भी परिवार संग पहुंचे मेले में

आतिशी ने कहा कि भाजपा का यह कहना कि आम आदमी पार्टी भाजपा के विधायक खरीदने की कोशिश कर रही है, यह सुनकर हंसी आ रही है, उन्होंने कहा कि यह काम वे लोग करते हैं, हम लोग नहीं करते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पार्षद आज भी निगम सदन में शांति से बैठेंगे। इससे पहले एमसीडी सदन की बैठक छह जनवरी और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने महापौर का चुनाव कराए बिना कार्यवाही स्थगित कर दी।

यह भी पढ़े : हादसा: पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्र में कार खाई में गिरी, बाल-बाल बची चार लोगों की जान (Narrow escape)

4 दिसंबर, 2022 दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर आम चुनाव हुआ।‌‌ 7 दिसंबर को परिणामों में आम आदमी पार्टी को 134, भाजपा को 104 और तीन निर्दलीयों के साथ कांग्रेस को नौ सीटें मिली। बता दें कि एमसीडी की स्थायी समिति के 6 सदस्य भी सदन के दौरान चुने जाने हैं। मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय हैं। जबकि बीजेपी की रेखा गुप्ता उम्मीदवार हैं। डिप्टी मेयर के लिए बीजेपी से कमल बागड़ी और आप से आले मोहम्मद इकबाल उम्मीदवार हैं। स्टैंडिंग कमेटी के 6 सीटों पर 7 उम्मीदवार हैं। इनमें बीजेपी से कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा का नाम है। आप से आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी का नाम है।

Next Post

ब्रेकिंग: तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंप (earthquake)ने मचाई तबाही, अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत, हजारों घायल, वीडियो

ब्रेकिंग: तुर्की और सीरिया में आए भयंकर भूकंप(earthquake)ने मचाई तबाही, अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत, हजारों घायल, वीडियो आज सुबह तुर्की और सीरिया समेत ग्रीस, जॉर्डन, इराक, लेबनान, जॉर्जिया और इजराइल में भूकंप के झटके महसूस किए […]
breakng

यह भी पढ़े