पुरोला : बेरोजगारों पर देहरादून (Dehradun) में हुए लाठीचार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में फूंका सरकार का पुतला
सरकार पर लगाया तानाशाही का आरोप
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
देहरादून में बेरोजगारों पर हुए लाठीचार्ज व बेरोजगारों के गिरफ्तारी के खिलाफ सरकार का पुतला दहन किया। पुरोला में शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं व बेरोजगार युवाओं ने देहरादून में पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच,पेपर लीक मामले में संलिप्त आरोपियों के नाम सार्वजनिक करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार आंदोलनकारियों पर किये गए लाठी चार्ज व जबरन गिरफ्तारी करने के खिलाफ सरकार का मुख्य चैराहे पर पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच व संलिप्त नकल माफियाओं के नाम उजागर करने को लेकर विगत दो दिनों से गांधीपार्क देहरादून में चल रहे सत्याग्रह व धरनाप्रदर्शन करने वाले बेरोजगारों पर प्रशासन की बर्बरतापूर्ण व्यवहार,लाठीचार्ज व गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं व कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया।
धरना प्रदर्शन में शामिल दिनेश चौहान,जयेंद्र रावत व युवाओं ने सरकार पर भ्र्ष्टाचार में लिप्त होने व बेरोजगारों के साथ अन्याय कर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में संलिप्त व नकल माफियाओं को संरक्षण दे रही है और बेरोजगार जो अपने हक की लड़ाई को लेकर सड़क पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे है उनको रोजगार देने की बजाय उनपर लाठियां व पत्थर बरसाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े :सख्ती: उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 को CM Dhami का अनुमोदन, आजीवन कारावास की सजा व 10 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान
धरना प्रदर्शन करने वालों में कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान,धीरेंद्र नेगी,नौनिहाल सिंह,अंकित पंवार,जयेंद्र रावत,जगदीश गुसाईं,शुभाष नेगी,रमन सिंह, आसिष, विकास चौहान,दीपक,संजू,सुभाष चुनार,कुलदीप नेगी,सचिन बौरीयण आदि लोग शामिल रहे।