Header banner

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी (Devendra Das) महाराज का प्रकटोत्सव सादगी और श्रद्धाभाव से मनाया गया

admin
IMG 20230210 WA0063

श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी (Devendra Das) महाराज का प्रकटोत्सव सादगी और श्रद्धाभाव से मनाया गया

  • श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन, गद्दीनशीन श्री महाराज जी को शुभकामनाएं देने देश विदेश से उमड़े श्रद्धालु
  • जैविक खेती को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण एवम संवर्धन की अपील की
  • संगतों ने श्री झण्डा साहिब पर टेका मत्था व श्री महाराज जी से लिया आशीर्वाद

देहरादून/मुख्यधारा

श्री गुरु राम राय दरबार साहिब देहरादून के सज्जादानशीन, गद्दीनशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का 23वां प्रकटोत्सव श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। देश विदेश सहित उत्तराखंड व पड़ोसी राज्यों से श्री दरबार साहिब पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने श्री महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया व उन्हें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर श्री दरबार साहिब में विशेष पूजा अर्चना आयोजित की गई व प्रसाद वितरण किया गया।

गौरतलब है कि आज ही के दिन 10 फरवरी 2000 को ब्रह्मलीन श्रीमहंत इन्दिरेश चरण दास जी महाराज ने श्री देवेन्द्र दास जी महाराज को अपना शिष्य स्वीकार किया था तथा उन्होंने गुरु के सानिध्य में दीक्षा ली थी। तभी से 10 फरवरी को श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जन्मदिवस (प्रकटोत्सव) के रूप में मनाया जाता है।

IMG 20230210 WA0062 1

25 जून 2000 को श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज, सज्जादानशीन के रूप में श्री गुरु राम राय दरबार साहिब में गद्दीनशीन हुए थे।

शुक्रवार को श्री दरबार साहिब में सुबह से ही विशेष चहल पहल शुरू हो गई थी। सुबह नित्यकर्म की पूजा अर्चना के बाद श्री महाराज जी ने सर्वप्रथम श्री दरबार साहिब व श्री झण्डा साहिब पर मत्था टेका। इसके बाद मुख्य पुजारी जी ने जन्मदिन की विशेष पूजा अर्चना की। श्री महाराज जी ने दरबार की परंपरा के अनुसार अरदास भी कराई।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को देहरादून में धारा-144 लागू (Section-144) यहां रहेगी प्रभावी, आदेश जारी

इस अवसर पर श्री महाराज जी ने कहा कि श्री गुरु महाराज जी ने उन्हें हमेशा ही सूक्ष्म उपस्थिति में प्रेरणा दी है। उन्हें दूनवासियों, राज्य की जनता व श्रद्धालुओं से भरपूर स्नेह प्राप्त हुआ है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि जैविक खेती व पर्यावरण संरक्षण एवम संरक्षण पर अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।

 

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : UKPSC ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें अपने रोल नंबर (Result of police recruitment)

श्री महाराज जी ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि समाज को नई व सही दिशा देने के साथ साथ उत्तराखंड के सुदूर व पहाड़ी क्षेत्रों तक गुणवत्तापरक शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए एसजीआरआर मिशन प्रतिबद्ध है।

इस मिशन के अन्तर्गत श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल उत्तराखण्ड व निकटवर्ती राज्यों के गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े :ख्ती: उत्तराखण्ड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 को CM Dhami का अनुमोदन, आजीवन कारावास की सजा व 10 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान

वहीं दूसरी ओर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय समाज के हर वर्ग तक उच्च शिक्षा पहुंचाने का निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने दोहराया कि समाज के पिछड़े व कमजोर वर्ग के लोगों को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए एसजीआरआर मिशन सदैव प्रयासरत रहेगा।

IMG 20230210 WA0061

इसके बाद उत्तर भारत में संचालित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं व स्टाफ सदस्यों, श्रीमहंत इन्दिरेश अस्पताल देहरादून के स्टाफ व छात्र-छात्राओं, शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों, उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान सहित देश-विदेश के कोने-कोने से पहुंचे संगतों व श्रद्धालुओं ने श्री दरबार साहिब में श्री महाराज जी से आशीर्वाद लिया व उन्हें दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़े : Uttarakhand : भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर उबाल, देहरादून में सड़क पर उतरे हजारों युवक, पुलिस ने भांजी लाठियां, देखें वीडियो

पंजाब व हरियाणा से संगतें गुरुवार को ही श्री दरबार साहिब पहुंच गई थी। बधाई देने का क्रम देर शाम तक जारी रहा।

इस मौके पर श्रद्धालुओं के मिष्ठान व लंगर की विशेष व्यवस्था की गई। शुभकामनाओं का क्रम देर शाम तक जारी रहा । देहरादून के कई प्रतिष्ठित व गणमान्य व्यक्तियों ने श्री दरबार साहिब पहुंचकर श्री महाराज जी को शुभकामनाएं दीं।

Next Post

विशेष: देहरादून में युवकों का गुस्सा-आक्रोश, सड़कों पर पथराव और अराजकता का माहौल, पुलिस की बरसती लाठियां, अशांत होती देवभूमि (Devbhumi gets restless)

विशेष: देहरादून में युवकों का गुस्सा-आक्रोश, सड़कों पर पथराव और अराजकता का माहौल, पुलिस की बरसती लाठियां, अशांत होती देवभूमि (Devbhumi gets restless) शंभूनाथ गौतम दो दिनों से पूरे देश भर में देहरादून की सड़कों पर बेरोजगार युवकों का आंदोलन-प्रदर्शन […]
IMG 20230210 WA0067

यह भी पढ़े