Header banner

कालसी पहुंचे मंत्री Ganesh Joshi चार दिवसीय विशाल खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक महोत्सव में किया प्रतिभाग

admin
joshi 7

कालसी पहुंचे मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) चार दिवसीय विशाल खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक महोत्सव में किया प्रतिभाग

मंत्री जोशी ने विकासखण्ड कालसी परिसर में सभागार निर्माण और कालसी की ग्राम पंचायत डिमऊ के ग्राम कोटा में “बहुउद्देशीय भवन” निर्माण की घोषणा।

कालसी/मुख्यधारा

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शनिवार को कालसी पहुंचे। जहां कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने यमुना शरदोत्सव क्रीडा एवं सांस्कृतिक समिति कालसी द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित चार दिवसीय विशाल खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक महोत्सव 2023 में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग। कालसी पहुंचने पर मंत्री गणेश जोशी का क्षेत्र वासियों ने ढोल दमाऊ और फूल मालाओं के साथ भव्य तरीके से जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को देहरादून में धारा-144 लागू (Section-144) यहां रहेगी प्रभावी, आदेश जारी

joshi 1 3

इस अवसर पर मंत्री जोशी ने मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जौनसार बावर का प्रवेश द्वार, कई ऐतिहासिक गाथाओ का साक्षी और ऋषि मूनियों की तपोस्थली व सम्राट अशोक का सबसे पंसदीदा स्थल यह कालसी पूरे देश मे अलग पहचान रखता है। मंत्री जोशी ने कहा ऐसे रमणीक स्थल पर यमुना शरदोत्सव क्रीडा एवं सांस्कृतिक समिति कालसी द्वारा भव्य व सभ्य आयोजन वास्तव में प्रशंसा के योग्य है।

यह भी पढ़े : हादसा (Asharodi accident): देहरादून लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, एक जख्मी

joshi 2 1

उन्होंने कहा वर्ष 2013 से प्रारंभ हुआ यह आयोजन आज बुलंदियों के शिखर से पर है। मंत्री जोशी ने कहा यहां इस क्रीडा प्रतियोगिता में जहां अंतराष्ट्रीय स्तर के कब्बडी खिलाड़ी प्रतिभाग करते है। वंही विभिन्न प्रान्तों की अनुटी लोक संस्कृति की झलकिए भी देखने को मिलती है। मंत्री जोशी ने आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा भी की। मंत्री जोशी ने कहा किसी भी समाज की पहचान उसकी संस्कृति से होती है। उन्होंने कहा खेल से अवश्य खेलना चाहिए। खेलों को हमे अपने दिनचर्या में शामिल करना होगा।

यह भी पढ़े : विशेष: देहरादून में युवकों का गुस्सा-आक्रोश, सड़कों पर पथराव और अराजकता का माहौल, पुलिस की बरसती लाठियां, अशांत होती देवभूमि (Devbhumi gets restless)

joshi 3 1
मंत्री जोशी ने कहा मुझे यह कहते हुए भी कोई संकोच नही है कि जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर का यह ऐसा पहला आयोजन है। जहां भव्यता, सभ्यता के साथ- साथ क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों व लोक कलाकारो को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलता है। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए। मंत्री जोशी ने कहा हमारी सरकारी खिलाडियों और कलाकारो को प्रोत्साहन देने के लिए सदैव तत्पर है। साथ ही मंत्री जोशी सरकार की तरफ से यमुना शरदोत्सव कीडा एवं सांस्कृतिक समिति कालसी को हर संभव सहयोग का भी भरोसा दिलाया। इस अवसर पर आयोजको द्वारा मंत्री जोशी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड : UKPSC ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें अपने रोल नंबर (Result of police recruitment)

इस अवसर पर समिति द्वारा विकासखण्ड कालसी परिसर में सभागार निर्माण और विकासखण्ड कालसी की ग्राम पंचायत डिमऊ के ग्राम कोटा में “बहुउद्देशीय भवन” निर्माण तथा विकासखण्ड कालसी के अन्तर्गत स्थान साहिया में कोल्ड स्टोर निर्माण की मांग की। जिसपर मंत्री जोशी ने समिति द्वारा की गई सभी मांगों की घोषणा की और शीघ्र कारवाई की बात कही। इस दौरान मंत्री जोशी ने खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन भी किया।

यह भी पढ़े : Uttarakhand: पटवारी / लेखपाल परीक्षा -2022 व संयुक्त कनिष्ठ अभियन्ता परीक्षा- 2021 में नकल में शामिल रहे 56 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक, हड़कंप

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, ब्लॉक प्रमुख एवं समिति अध्यक्ष रितेश असवाल, संयोजक भीम सिंह चौहान, संरक्षक मठोर सिंह चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Next Post

ब्रेकिंग: Team India ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया, अश्विन व जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी। जडेजा पर लगा इतना फाइन

ब्रेकिंग: टीम इंडिया (Team India) ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया, अश्विन व जडेजा ने की शानदार गेंदबाजी। जडेजा पर लगा इतना फाइन मुख्यधारा डेस्क टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में […]
teem

यह भी पढ़े