Header banner

तुर्की में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 रही, तीन लोगों की मौत, 300 घायल

admin
turki

तुर्की में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 रही, तीन लोगों की मौत, 300 घायल

मुख्यधारा डेस्क

तुर्की और सीरिया में 14 दिन पहले 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप के बाद अभी पूरी तरह से राहत बचाव का कार्य खत्म भी नहीं हुआ था कि सोमवार रात एक बार फिर से धरती डोल गई। ‌तुर्की और सीरिया में सोमवार रात 8.04 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 रही। इसका केंद्र अंताक्या प्रान्त का हताय शहर था। भूकंप की गहराई 2 किलोमीटर तक रही। इसके बाद आए आफ्टर शॉक्स की तीव्रता 3.4 से 5.8 रही। जिससे 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 300 घायल हो गए।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: यहां इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना पर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing)!!

सोमवार को आए भूकंप के झटके लेबनान, इजराइल और साइप्रस में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए और हर तरफ अफरा तफरी का माहौल दिखा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटकों से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। इससे पहले तुर्की और पड़ोसी सीरिया में छह फरवरी को भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़े :पूर्व सीएम एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल Bhagat Singh Koshyari से मुख्यमंत्री धामी ने की भेंट

रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई थी। इसके एक-दो दिन बाद भी कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप से मरने वालों की संख्या 45,000 से ज्यादा हो गई है। ऐसे में एक बार फिर आए इस झटके ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। भारत ने तुर्की-सीरिया की मदद के लिए बचाव दल भेजा था। दल बचाव अभियान पूरा कर वापस लौटी चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उनसे मुलाकात भी की और बातचीत की। भारत ने तुर्की और सीरिया में मदद के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ चलाया था।

यह भी पढ़े :सीएम धामी ने कहा: सभी भर्तियां पूरी होने के बाद पेपर लीक (Paper leak) के मामले में सीबीआई जांच कराई जाएगी

Next Post

Mumbai: शो के बीच हुआ Sonu Nigam पर हमला

Mumbai: शो के बीच हुआ सोनू निगम (Sonu Nigam) पर हमला मुख्यधारा डेस्क बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने सिंगर सोनू निगम इन दिनों सुर्खियों में हैं। बता दें कि सोनू ने कई गाने गाए हैं उनकी सुरीली आवाज को लोग खूब […]
sonu

यह भी पढ़े