Header banner

BL Juvantha महाविद्यालय में कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन, छात्राओं को प्रमाण पत्र किए वितरित

admin
purola 6

बीएल जुवांठा (BL Juvantha) महाविद्यालय में कौशल विकास प्रशिक्षण का समापन, छात्राओं को प्रमाण पत्र किए वितरित

नीरज उत्तराखंडी/ पुरोला

पुरोला के बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मार्ग दर्शन परामर्श एवं उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ तथा नांदी फाउंडेशन महिद्रा प्राइड क्लासरूम के सहयोग से चल रहे प्रशिक्षण का समापन छात्राओं को प्रसस्ति पत्र वितरित कर किया गया।

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

बरफिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बालिकाओं के लिए चल रहे छः दिवसीय रोजगार परक कौशल प्रशिक्षण के द्वितीय बैच का सोमवार को छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित कर समापन किया गया। प्रशिक्षण में प्रथम बैज में 50 व द्वितीय बैज में 45 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण की संयोजक व नोडल अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेशर गौहर फातिमा ने कहा कि रिसोर्स पर्सन व मास्टर ट्रेनर नांदी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लासरूम रेनू शर्मा ने महाविद्यालय के प्रथम बैच में 50 व द्वितीय बैच में 45 छात्राओं को 20-20 घंटे का रोज़गारपरक कौशलों का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में छात्राओं को लाइफ स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स ,कम्युनिकेशन स्किल्स व साक्षात्कार से जुड़े कौशलों को विभिन्न गतिविधियों, ग्रुप डिस्कशन के द्वारा शिखाने का प्रयास किया गया।

यह भी पढ़े :दर्दनाक हादसा: पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल मोटरमार्ग (Kaljikhal motorway) पर वाहन खाई में गिरा, एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत

प्रशिक्षण के समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० यमुना प्रसाद रतूड़ी ने प्रथम व द्वितीय बैच के सभी छात्राओं को बधाई दी और नान्दी फाउंडेशन महिंद्रा प्राइड क्लासरूम के साथ भविष्य में ऐसे अन्य कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ने की अपेक्षा की।

इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक व नोडल अधिकारी असिस्टेंट प्रोफेसर गौहर फातिमा सहित डॉ गणेश प्रसाद, डॉ विशम्बर जोशी, कृष्ण देव रतूड़ी,दीपक सिंह, डॉ विनय प्रकाश, राजीव नौटियाल, शीशपाल व कार्यालय कर्मचारी सरोज , प्रहलाद आदि उपस्थित रहें ।

यह भी पढ़े :Graphic Era में विथ संगम का आयोजन

Next Post

अच्छी खबर: Rishikesh में सीएम धामी ने किया श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के पं० ललित मोहन शर्मा परिसर के 2519 लाख लागत के भवन का शिलान्यास

अच्छी खबर: ऋषिकेश (Rishikesh) में सीएम धामी ने किया श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि के पं० ललित मोहन शर्मा परिसर के 2519 लाख लागत के भवन का शिलान्यास ऋषिकेश/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ऋषिकेश में श्रीदेव सुमन उत्तराखंड […]
dhami 1 10

यह भी पढ़े