Header banner

देहरादून में लगेगा देशभर के रेशम उत्पादकों (Silk Producers) का सात दिवसीय मेला

admin
IMG 20230303 WA0054

देहरादून में लगेगा देशभर के रेशम उत्पादकों (Silk Producers) का सात दिवसीय मेला

  • मेले की तैयारियों के लिए सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दिए निर्देश
  • केंद्रीय कपड़ा मंत्री व मुख्यमंत्री करेंगे सिल्क मेले का उदघाटन

देहरादून/मुख्यधारा

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि देशभर के सिल्क उत्पादकों का सात दिवसीय मेला- प्रदर्शनी देहरादून में आयोजित की जाएगी। इसमें केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया जाएगा।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत आज शुक्रवार शाम 4 बजे राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना निदेशालय देहरादून में सहकारिता के अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।

IMG 20230303 WA0052

उन्होंने उत्तराखंड कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह देहरादून में देशभर के सिल्क उत्पादों का 7 दिवसीय मेला-प्रदर्शनी आयोजित करने की तैयारियां कर लें। केंद्रीय कपड़ा मंत्री व मुख्यमंत्री इस मेले का उदघाटन करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशों के सिल्क उत्पादक का काम करने वालों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दें।

इस मेले से दून सिल्क को देश भर में पहचान मिलेगी। इस मेले में देशभर के रेशम से बने हुए वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। गौरतलब है कि कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना के दक्षिणी राज्यों में रेशम के उत्पाद देहरादून में खरीदने को मिलेंगे।

डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन अच्छा काम कर रहा है। लाल बहादुर शास्त्री आईएएस अकेडमी में आईएएस प्रशिक्षुओं ने सिल्क वस्त्रों को खरीदारी में अच्छी रुचि दिखाई है।

डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड के समस्त विश्वविद्यालयों के सभी दीक्षांत समारोह में पहने जाने वाले परिधान दून सिल्क के होंगे।

सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने रेशम कोऑपरेटिव फेडरेशन, प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन, उत्तराखंड सहकारी संघ की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि कोऑपरेटिव के यह तीनों संस्थान अपना ढांचा और आगमी वर्ष का बिजनेस प्लान बनाएं।

उन्होंने कहा कि कॉपरेटिव के यह तीनों संस्थान से जुड़े हुए लोग पांच- पांच राज्यों में अध्ययन करने के लिए जाएंगे। अध्ययन रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे।

उन्होंने 13 प्रगतिशील किसान जो विदेशों में शैक्षणिक भ्रमण करने के लिए भेजे जा रहे हैं। उनके चयन के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए। अपर निबंधक ईरा उप्रेती ने बताया कि सभी जनपदों के प्रगतिशील किसानों के नाम आ गए हैं, अल्मोड़ा जनपद का नाम आना शेष है।

मंत्री डॉ. रावत ने तीनों शीर्ष संस्थाओं से प्रॉफिट का डाटा भी लिया। उन्होंने आगामी वर्ष का प्रॉफिट और बिजनेस बढ़ाने के निर्देश दिए।

सचिव डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि तीनों फेडरेशन एक-एक करोड़ रुपए की लाभांश में है। डॉ. पुरुषोत्तम ने प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए कि वह कॉपरेटिव के कर्मचारियों, एडीओ एडीसीओ के ट्रेनिंग प्रोग्राम पर विशेष रूप से ध्यान दें।

समीक्षा बैठक में उत्तराखंड सहकारी संघ के चेयरमैन मातबर सिंह रावत, उत्तराखंड कोऑपरेटिव रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के चेयरमैन राम मेहरोत्रा, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, आनंद शुक्ल, नीरज बेलवाल, रामिन्द्री मंद्रवाल, मान सिंह सैनी, मातबर कंडारी, त्रिभुवन सिंह रावत सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड शासन ने किया इन PCS अधिकारियों का स्थानांतरण (PCS transfer in Uttarakhand), हिमांशु कफल्टिया बने UKSSSC के परीक्षा नियंत्रक 

ब्रेकिंग: उत्तराखंड शासन ने किया इन PCS अधिकारियों का स्थानांतरण (PCS transfer in Uttarakhand), हिमांशु कफल्टिया बने UKSSSC के परीक्षा नियंत्रक देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड शासन ने देर रात्रि चार पीसीएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। हिमांशु कफल्टिया को UKSSSC का […]

यह भी पढ़े