राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय डोईवाला (college Doiwala) में चलाया स्वच्छताअभियान
डोईवाला/मुख्यधारा
रविवार 12 मार्च को शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस के अवसर में महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज महाविद्यालय में गायन प्रतियोगिता का कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम में किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. कुड़ियाल, , डॉ. अफरोज इकबाल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंजली वर्मा, डॉ. नूर हसन उपस्थित रहे।
डॉ. एस. के. कुड़ियाल द्वारा सभी स्वयं सेवियों को हॉर्टिकल्चर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी एवं जागरुकता प्रदान की गई। भारत में हॉर्टिकल्चर की बढ़ोतरी के विकास के बारे में सभी को जानकारी प्रदान की गई।
डॉ. अफरोज इकबाल द्वारा सभी स्वयं सेवियों को अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी गई तथा एक भारत श्रेष्ठ भारत के माध्यम से अनेकता में एकता की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर हमारे बीच कैंप कमांडर आयुषी डबराल, वॉलिंटियर सोनाली काला, पवन तिवारी, , काजल, सचिन डंगवाल, गौरव डांडरियाल आदि उपस्थित रहे।