Header banner

ग्राफि़क एरा (Graphic Era) में इन्मोवेटिव डेटा पर होगा इंटरनेशनल कांफ्रेंस

admin
graphic era 1

ग्राफि़क एरा (Graphic Era) में इन्मोवेटिव डेटा पर होगा इंटरनेशनल कांफ्रेंस

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस कल शुरू होगा।

इनोवेटिव डेटा कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज एंड एप्लीकेशन विषय पर आधारित इस कांफ्रेंस में, अमेरिका, चाइना, मेक्सिको समेत कई देशों के विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस संगोष्ठी में विश्वभर से 627 शोध पत्र प्राप्त हुए जिनमें 190 शोध पत्रों को संगोष्ठी के लिए चयनित किया गया है।

संगोष्ठी के संयोजक डॉ. महेश मनचंदा ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य शिक्षाविदों, अनुसंधानकर्ताओं, विशेषज्ञों और उद्योग जगत को एक मंच पर लाना है। सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड मोड पे होगा।

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में "एच1एन1, एचएन 2 इन्फ्लुएन्जा, इन्फ्लुएन्जा बी. एडिनों वायरस" के नियंत्रण व रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी, (H1N1 HN2 Influenza)

ब्रेकिंग: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने “एच1एन1, एचएन 2 इन्फ्लुएन्जा, इन्फ्लुएन्जा बी. एडिनों वायरस” (H1N1 HN2 Influenza) के नियंत्रण व रोकथाम को लेकर जारी की गाइडलाइन देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में सीजनल इन्फ्लुएन्जा (एच1एन1 एच एन 2 इन्फ्लुएन्जा इन्फ्लुएन्जा बी. एडिनों वायरस इत्यादि) […]

यह भी पढ़े