Header banner

दु:खद: धारावाहिक और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता समीर खाखर (Sameer Khakhar) नहीं रहे, नुक्कड़ में ‘खोपड़ी’ के किरदार से हुए थे मशहूर

admin
sed

दु:खद: धारावाहिक और फिल्मों के दिग्गज अभिनेता समीर खाखर (Sameer Khakhar) नहीं रहे, नुक्कड़ में ‘खोपड़ी’ के किरदार से हुए थे मशहूर

मुख्यधारा डेस्क

आज बॉलीवुड में एक और टीवी और फिल्मों के मझे हुए एक्टर समीर खाखर ने दुनिया को अलविदा कह दिया।समीर खाखर सांस की तकलीफ और अन्य मेडिकल समस्याओं से जूझ रहे थे। मंगलवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के चलते बोरीवली के एम एम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। उनकी उम्र 71 वर्ष थी। आज सुबह करीब 11 बजे उनका मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि ‌90 के दशक में दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल ‘नुक्कड़’ में खोपड़ी का किरदार निभाकर पूरे देश में मशहूर हुए थे। अभिनेता की मौत के कारणों की जानकारी उनके भाई गणेश खाकर ने दी। कहा कि समीर को सांस लेने में तकलीफ थीं। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत बिगड़ रही थीं। समीर खाखर ने कई फिल्मों में अपने किरदारों से लोगों को गुदगुदाया है। जिसके कुछ समय बाद वो फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर अमेरिका शिफ्ट हो गए थे।

यह भी पढें : बड़ी खबर: उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Yojana) में धांधली करने वालो के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, पढें किन-किन के नाम हैं शामिल

हालांकि अमेरिका से वापस लौटने के बाद उन्होंने फिर इंडस्ट्री में एंट्री ली और फिल्मों के अलावा अदालत और संजीवनी जैसे टीवी शोज में नजर आए। इसके अलावा वो जी5 की वेब सीरीज सनफ्लावर में भी नजर आए। संजीव ने 2020 में नवाजुद्दीन की फिल्म सीरियस मैन में पॉलिटिशियन का किरदार निभाकर भी खूब वाहवाही बटोरी थी। समीर ने अपने 38 साल के एक्टिंग करियर में कई टीवी शोज और मूवीज में काम किया। उन्होंने सलमान खान की ‘जय हो’ में अपनी भूमिका से लोकप्रियता हासिल की।

यह भी पढें : Uttarakhand board exam 2023: बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 16 मार्च से 6 अप्रैल चक चलेंगी परीक्षाएं, 25 मई तक जारी होगा रिजल्ट, नकल रोकने को मंत्री धनसिंह के सख्त निर्देश

समीर खाखर ने मनोरंजन और शाहरुख खान के साथ सर्कस जैसे सीरियल में भी एक्टिंग की। समीर खाखर टीवी सीरियल नुक्कड़ के किरदार खोपड़ी से फेमस हुए थे। 90 के दशक में ये सीरियल दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था। सीरियल कुंदन शाह और सईद अख्तर मिर्जा ने डायरेक्ट किया था। खाखर के अलावा सीरियल में अवतार गिल, दिलीप धवन और रमा विज मुख्य भूमिका में थे। समीर ने अपने करियर की शुरुआत 1987 में आई फिल्म जवाब हम देंगे से की थी।

इसके बाद उन्होंने अपने करियर में मेरा शिकार, शहंशाह, गुरु, नफरत की आंधी, परिंदा, राजा बाबू, प्यार दीवाना होता है समेत कई कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। छोटे पर्दे पर समीर ने मनोरंजन, सर्कस, नया नुक्कड़, श्रीमान-श्रीमती और अदालत जैसे टीवी शोज में नजर आए। समीर आखिरी बार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज फर्जी में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सनी के दोस्त के पिता का किरदार निभाया था।

Next Post

द्वारीखाल ब्लॉक में खाद्य सर्तकता समिति के अध्यक्ष बने Mahendra Rana

द्वारीखाल ब्लॉक में खाद्य सर्तकता समिति के अध्यक्ष बने महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) द्वारीखाल/मुख्यधारा विकासखण्ड द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में विकासखण्ड स्तरीय खाद्य सतर्कता समिति का गठन किया गया। जिसमें पूर्ति निरीक्षण चैलूसैंण भुपेन्द्र सिंह बिष्ट […]
d1 3

यह भी पढ़े